लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नई दिल्ली में पहले सेखों इंडियन एयरफोर्स मैराथन 2025 (सिम-25) के अवसर पर पेश की गई नेटफ्लिक्स की नई सीरीज़, ऑपरेशन सफेद सागर के साथ पूरा देश देशभक्ति की भावना में डूब गया है। इस सीरीज़ में कारगिल युद्ध के दौरान एयरफोर्स द्वारा दुनिया में सबसे अधिक ऊँचाई पर किया गया एयर ऑपरेशन दिखाया गया है। सीरीज़ की रचना अभिजीत सिंह परमार और कुशल श्रीवास्तव ने की है। इसके निर्देशक ओनी सेन तथा मुख्य कलाकार, सिद्धार्थ, जिमी शेरगिल, अभय वर्मा, मिहिर आहूजा, तारुक रैना और आरव भसीन हैं।
जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, नई दिल्ली में आयोजित हुई इस मैराथन में इंडियन एयरफोर्स के अधिकारियों, पूर्व सैनिकों एवं गणमान्य लोगों, एयर चीफ मार्शल, एपी सिंह, चीफ ऑफ एयर स्टाफ, प्रेस के सदस्यों और नागरिकों ने हिस्सा लिया। देशभक्ति की भावना के बीच नेटफ्लिक्स इंडिया की वीपी, कंटेंट, मोनिका शेरगिल और सीरीज़ हेड, तान्या बामी ने 2026 के लिए नेटफ्लिक्स की सबसे बड़ी भारतीय सीरीज़ होने वाली इस सीरीज़ का टीज़र जारी किया।
इसका निर्माण मैचबॉक्स और फील गुड फिल्म्स ने किया गया है। यह सीरीज़ इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से बनाई गई है। ऑपरेशन सफेद सागर में सच्ची घटनाओं के आधार पर कारगिल युद्ध के उन पहलुओं को दिखाया गया है, जिन्हें बहुत कम लोग जानते हैं। इसमें इंडियन एयरफोर्स के उन पायलट्स की कहानी दिखाई गई है, जिन्होंने अपनी मातृभूमि के लिए लड़ते हुए अपनी क्षमताओं से बढ़कर सबसे साहसी और खतरनाक मिशन को अंजाम दिया। इस सीरीज़ का फिल्मांकन इंडियन एयरफोर्स के बेस पर किया गया है। इसमें लड़ाकू मिग हवाई जहाज और इंडियन एयरफोर्स के सैनिक दिखाए गए हैं, ताकि वीरता का विश्वसनीय और रोमांचक चित्रण पेश किया जा सके।
नेटफ्लिक्स इंडिया की वाईस प्रेसिडेंट, कंटेंट, मोनिका शेरगिल ने कहा, ‘‘हमें आज ऑपरेशन सफेद सागर पेश करने की खुशी है। यह कहानी युद्धभूमि से बढ़कर है। इसमें उन लोगों के साहस, दोस्ती और देशभक्ति की भावना दिखाई गई है, जिन्होंने देश को सुरक्षित रखने के लिए अपनी क्षमताओं से बढ़कर काम किया। इस सीरीज़ में इंडियन एयरफोर्स के सहयोग और उनके विश्वास के लिए उनके आभारी हैं। यह सीरीज़ कारगिल युद्ध के दौरान उनकी अभूतपूर्व सेवा से प्रेरित है। मैचबॉक्स शॉट्स और फील गुड फिल्म्स बेहतरीन पार्टनर्स रहे हैं। अभिजीत सिंह परमार, कुशल श्रीवास्तव, ओनी सेन और महबूब पाल सिंह ब्रार जैसे नए और बेहतरीन कलाकारों के साथ इस सीरीज़ को बनाने में बहुत खास अनुभव प्राप्त हुआ, जो इंडियन एयरफोर्स की शक्ति, अनुशासन और अदम्य भावना को प्रदर्शित करती है।’’
मैचबॉक्स शॉट्स के को-फाउंडर एवं डायरेक्टर, संजय रूट्रे ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सफेद सागर केवल युद्ध के बारे में नहीं है। यह साहस, बलिदान और परिवर्तन की कहानी है। इंडियन एयरफोर्स के वास्तविक बेस पर जाने की दुर्लभ सुविधा और इंडियन एयरफोर्स के अटूट सहयोग के साथ हमने उन फाईटर पायलट्स के जीवन को नमन किया है, जिन्होंने असंभव ऊँचाई पर जाकर साहस की मिसाल कायम की है। इसके को-क्रिएटर, कुशल श्रीवास्तव ने यह कहानी जीवंत बनाने में और हम तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा की। नेटफ्लिक्स के साथ साझेदारी ने हमें ऐसा कैनवास और विस्तार प्रदान किया, जिसकी हकदार यह कहानी है। उनके सहयोग से हम यह कहानी पूरी दुनिया के सामने पेश करने में समर्थ बने।’’
फील गुड फिल्म्स के अभिजीत सिंह परमार और महबूब पाल सिंह ब्रार ने कहा, ‘‘ऑपरेशन सफेद सागर इच्छाशक्ति, साहस और मानवीय भावना की कहानी है। नेटफ्लिक्स और इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से हमें यह भावना प्रामाणिकता के साथ पेश करने में मदद मिली। हम यह कहानी पूरे विश्व के दर्शकों के साथ साझा करने के लिए बहुत उत्साहित हैं।’’
अपने अतुलनीय विस्तार, भावनात्मक गहराई और वास्तविक जीवन से जुड़ी कहानियों तथा इंडियन एयरफोर्स के सहयोग से बनी ऑपरेशन सफेद सागर मिलिटरी स्टोरीटैलिंग के क्षेत्र में एक बड़ी उपलब्धि है। यह भारत की उन शक्तिशाली कहानियों को विश्व के दर्शकों के सामने पेश करने की नेटफ्लिक्स की प्रतिबद्धता प्रदर्शित करती है, जिनके बारे में बहुत कम लोग जानते हैं।नेटफ्लिक्स पर ऑपरेशन सफेद सागर की स्ट्रीमिंग साल 2026 में होगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal