Tuesday , October 28 2025

Union Bank : सतर्कता जागरूकता सप्ताह शुरू, ली ये शपथ

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा अपनी सभी शाखाओं और कार्यालयों में 27 अक्टूबर से 2 नवंबर 2025 तक सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 का आयोजन किया जा रहा है। जैसा कि केंद्रीय सतर्कता आयोग द्वारा परिकल्पित है, इस वर्ष का विषय “सतर्कता: हमारी साझा जिम्मेदारी” है। 

बैंक के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ आशीष पाण्डेय ने बैंक के केंद्रीय कार्यालय में कार्यपालक निदेशकों, मुख्य सतर्कता अधिकारी और वरिष्ठ कार्यपालकों की उपस्थिति में सत्यनिष्ठा शपथ दिलाई और ईमानदारी एवं सत्यनिष्ठा के उच्चतम मानकों को बनाए रखने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। देश भर के सभी क्षेत्रीय कार्यपालक भी शपथ लेने के लिए वर्चुअल माध्यम से जुड़े।

सतर्कता जागरूकता सप्ताह 2025 पर राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और केंद्रीय सतर्कता आयोग के संदेश सभी को बताए गए।

आशीष पाण्डेय द्वारा अपने संदेश के माध्यम से सभी कर्मचारियों से संवहनीय विकास और भविष्य के लिए जीवन में ईमानदारी, पारदर्शिता और सत्यनिष्ठा का अनुसरण करने का अनुरोध किया गया।

बैंक द्वारा युवाओं, महिलाओं, कर्मचारियों, उनके परिवार के सदस्यों और आम जनता को जनहित प्रकटीकरण और मुखबिरों के संरक्षण (पीआईडीपीआई), सतर्कता, ईमानदारी और नैतिकता के बारे में जागरूक करने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. साइबर अपराध पर विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं।