लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के उद्घाटन अवसर पर आईडीबीआई बैंक द्वारा गोमतीनगर, वॉकाथॉन का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मनोज कुमार (मुख्य महाप्रबंधक एवं क्षेत्रीय प्रमुख, लखनऊ जोन) तथा नवीन कुमार (महाप्रबंधक, ऑडिट) के नेतृत्व में संपन्न हुआ।

इस अवसर पर मनीषा चंद्रा (उप महाप्रबंधक, सतर्कता आईडीबीआई बैंक) अपनी टीम के साथ उपस्थित रहीं। उन्होंने बताया कि वह और उनकी टीम पिछले एक माह से उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के विभिन्न जनपदों में सतर्कता जागरूकता अभियान चला रही हैं। इस अभियान का उद्देश्य नागरिकों, विद्यार्थियों और बैंक ग्राहकों के बीच सतर्कता, ईमानदारी, साइबर सुरक्षा एवं वित्तीय साक्षरता के प्रति जागरूकता फैलाना है। इस क्रम में गांवों, स्कूलों, कॉलेजों और कार्यालयों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं।

आईडीबीआई बैंक की यह पहल पारदर्शिता, नैतिक मूल्यों और ईमानदारी की संस्कृति को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, जो न केवल बैंक कर्मियों बल्कि आम नागरिकों को भी जागरूक और जिम्मेदार बनने की प्रेरणा देती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal