लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपनी शालीनता, तहज़ीब, चिकनकारी और अवधी व्यंजनों के लिए मशहूर लखनऊ को आज एमएसएमई सिस्टम के लिए भी जाना जाता है। जहां रीटेल, शिक्षा, हेल्थकेयर एवं कई अन्य सेक्टर सक्रियता से काम कर रहे हैं। शहर में मौजूद प्रतिभा, बेहतर होती कनेक्टिविटी और बढ़ते डिजिटलीकरण के बीच उद्यमियों के काम करने और ग्राहकों को सेवाएं प्रदान करने का तरीका बदल गया है। आज ज़्यादातर उद्यमी अपने बिज़नेस को बढ़ाने के लिए डिस्कवरी प्लेटफॉर्म्स का सहारा ले रहे हैं।
इसी क्रम में 25 से 29 सितम्बर 2025 के बीच ग्रेटर नोएडा के इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट में उत्तर प्रदेश इंटरनेशनल ट्रेड शो 2025 का आयोजन किया जा रहा है। इंडिया एक्सपोज़िशन मार्ट लिमिटेड द्वारा आयोजित इस शो में पूरे प्रदेश से लघु एवं मध्यम उद्यमी इकट्ठा हो रहे हैं। जस्टडायल इस आयोजन के लिए मार्केटिंग कम्युनिकेशन पार्टनर है, जो शो के बारे में जागरुकता बढ़ाने, बड़ी संख्या में भागीदारों को लुभाने, उन्हें ग्राहकों के साथ जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। जस्टडायल इस शो के ज़रिए लखनऊ एवं अन्य क्षेत्रों के प्रदर्शकों के लिए विज़िबिलिटी को अवसरों में बदल देगा।
विकास और अवसरों के इस माहौल में जस्टडायल लखनऊ के स्थानीय उद्यमों को डिजिटल डिस्कवरी को अपनाने और उनका कस्टमर बेस बढ़ाने में मदद करता है। शहर में 7 लाख से अधिक लिस्टेड बिज़नेस हैं, जो एजुकेशन, हेल्थकेयर, रीटेल एवं प्रोफेशनल सर्विसेज़ में काम करते हैं। जस्टडायल शहर के इन उद्यमियों के लिए भरोसेमंद पार्टनर है। यह प्लेटफॉर्म लखनऊ के उद्यमियों को नए उपभोक्ताओं के साथ जोड़ता है, साथ ही उन्हें इस्तेमाल में आसान डिजिटल टूल्स भी उपलब्ध कराता है, ताकि वे मार्केट में हो रहे बदलावों के अनुसार अपने आप को ढाल सकें।