Thursday , September 11 2025

IIA : केंद्रीय मंत्री करेंगे अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 का शुभारम्भ

  • देश की सांस्कृतिक राजधानी वाराणसी से शुरू होगी पर्यटन विकास की नई यात्रा
  • MSME और ODOP को मिलेगा बढ़ावा, वैश्विक स्तर पर बनेगी नई पहचान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल के नेतृत्व में एक प्रतिनिधीमंडल ने केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके दिल्ली स्थित आवास पर मुलाक़ात की। प्रतिनिधिमंडल ने वाराणसी में आगामी दिसम्बर माह में आईआईए द्वारा आयोजित किये जाने वाले अंतरराष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी एक्सपो 2025 की संपूर्ण जानकारी देते हुए उनको एक्सपो का शुभारंभ करने के लिए आमंत्रित किया। जिसको पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने स्वीकार करते हुए अपनी स्वीकृति प्रदान की।

आईआईए के प्रतिनिधमंडल में राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल, राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता, दिल्ली और नोएडा से राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य विशारद गौतम, जयपुर से गजेंद्र सिंह शामिल थे। 

मुलाकात के दौरान केंद्रीय मंत्री ने आईआईए को बधाई देते हुए, संगठन द्वारा सरकार एवं उद्यमी के बीच सेतु के रूप में काम करने एवं उद्योग जगत व उद्यमी की समस्याओं से सरकार को अवगत कराकर समाधान करने तक किये जा रहे प्रयासों की सराहना की। 

केंद्रीय पर्यटन व संस्कृति मंत्री ने बताया कि भारत में पर्यटन के क्षेत्र में अपार संभावनाएं हैं, मुख्यतः वाराणसी। जो कि विश्व की प्राचीनतम जीवंत नगरी है एवं देश की सांस्कृतिक राजधानी होने के साथ ही प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र भी है। वाराणसी को केंद्र में रखते हुए पूरे प्रदेश में पर्यटन और संस्कृति के विकास पर केन्द्र व राज्य सरकार द्वारा विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

आईआईए के राष्ट्रीय अध्यक्ष दिनेश गोयल ने कहा कि एक्सपो में भारत में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के साथ ही भारत सरकार द्वारा पर्यटन की विशेष योजनाओं एवं इस क्षेत्र में निवेश, रोज़गार सृजन और सरकार की अनेक लाभकारी परियोजनाओं से संबंधित समस्त जानकारी प्राप्त होगी। इसके साथ ही महत्वपूर्ण ऐतिहासिक, आध्यात्मिक एवं रोमांचक पर्यटक स्थलों की सम्पूर्ण जानकारी भी एक छत के नीचे प्राप्त होगी।

आईआईए राष्ट्रीय टूरिज्म एवं हॉस्पिटैलिटी कमेटी के चेयरमैन राहुल मेहता ने केंद्रीय मंत्री को दो दिवसीय एक्सपो की पूरी थीम के बारे में अवगत कराया और बताया कि एक्सपो में वाराणसी के सांस्कृतिक महत्व को विशेष रूप से दर्शाया जाएगा। जिससे देश विदेश से आने वाले उद्यमी, ट्रैवल व टूर ऑपरेटर्स सहित विशिष्ट विदेशी अतिथियों को भी आकर्षित किया जा सके और उनको पर्यटन का अनुभव और काशी की संस्कृति की जानकारी  एक ही स्थान पर दी जा सके।