- मात्र रु 1 में पाएं रु 4999 का सालाना रीचार्ज जीतने का मौका
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दूर-संचार सेवा प्रदाता वी ने एक्सक्लुज़िव रूप से वी ऐप में वी गेम्स पर गैलेक्सी शूटर्स के फ्रीडम फेस्ट एडिशन का लॉन्च किया है। यह स्पेशल एडिशन 31 अगस्त तक ऐप पर लाईव रहेगा, जहां उपभोक्ता गेमिंग, एंटरटेनमेन्ट और एक्सक्लुज़िव रिवॉर्ड्स के रोचक संयोजन का आनंद उठा सकते हैं।
यह घोषणा ऐसे समय में की गई है जब भारत का मोबाइल गेमिंग मार्केट तेज़ी से विकसित हो रहा है। एक अनुमान के मुताबिक यह मार्केट 2025 तक 7.5-8.75 बिलियन डॉलर के आंकड़े तक पहुंच जाएगा। शूटर गेम्स सबसे लोकप्रिय श्रेणियों में शामिल हैं, ऐसे में वी ऐप पर इस टाइटल को शामिल करना उपभोक्ताओं को बेहतर अनुभव और बेहतर मनोरंजन प्रदान करने की वी की डिजिटल पेशकश की पुष्टि करता है।

गैलेक्सी शूटर्स फ्रीडम फेस्ट के तहत उपभोक्ताओं को मात्र रु 1 में रु 4999 का सालाना रीचार्ज जीतने का मौका मिलेगा। जिसमें वी मुवीज़ एण्ड टीवी सुपर सब्सक्रिप्शन के तहत एमज़ॉन प्राइम वीडियो तथा 19 तक ओटीटी प्लेटफॉर्म्स जैसे सोनी लिव, ज़ी 5, लायन्सगेट प्ले, फैन कोड आदि का एक्सेस तथा एक साल के लिए रोज़ाना 2 जीबी तक डेटा शामिल है। अन्य रिवॉर्ड्स में रु 1 में वी मुवीज़ एण्ड टीवी सुपर सब्सक्रिप्शन शामिल है, जिसके तहत उपभोक्ता 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स, 10 जीबी डेटा, तथा रु 1 में 28 दिन की वैलिडिटी के साथ 50 जीबी डेटा पैक और रु 50 का गिफ्ट वाउचर पा सकते हैं।
इसमें हिस्सा लेने के लिए उपभोक्ताओं को वी ऐप पर लॉग इन करना होगा, इसके बाद वे वी गेम्स एक्सेस कर रोज़ाना खेलते हुए जैम्स कलेक्ट कर सकते हैं।
• रु 1 में रु 4999 का सालाना रीचार्ज पैक
• रु 1 में 50 जीबी डेटा पैक
• रु 1 में वी मुवीज़ एण्ड टीवी सुपर सब्सक्रिप्शन, जिसमें शामिल है 10 जीबी डेटा और ज़ी 5 एवं सोनी लिव सहित 19 ओटीटी प्लेटफॉर्म्स का एक्सेस
• रु 50 के गिफ्ट वाउचर्स