Thursday , July 31 2025

PNB : पहली तिमाही में परिचालन लाभ 7081 करोड़ रूपये के उच्चतम स्तर पर

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वित्तीय वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में पंजाब नैशनल बैंक की कुल आय साल-दर-साल 15.7% बढ़कर ₹ 37,232 करोड़ हो गई, जबकि शुद्ध ब्याज आय में 1% की वृद्धि हुई। पीएनबी ने बुधवार को वित्त वर्ष की पहली तिमाही के वित्तीय परिणामों का एलान किया।

इस अवधि में बैंक की बचत जमाराशि साल दर साल आधार पर 2.8% बढ़ कर ₹4,97,981 करोड़ हो गई जबकि चालू जमाराशि में साल दर साल 9.2 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है।

वित्त वर्ष 26 की पहली तिमाही में कासा जमाराशि साल दर साल आधार पर 3.6% बढ़कर  ₹5,68,638 करोड़ रूपये हो गया। इसी अवधि में कुल रिटेल क्रेडिट साल दर साल आधार पर 11.8% बढ़कर ₹2,62,219 करोड़ हो गया। पहली तिमाही में कोर रिटेल अग्रिम साल दर साल आधार पर 17.7% बढ़ा है।

वर्तमान वित्त वर्ष की पहली तिमाही में आवासीय ऋण  साल दर साल आधार पर 16.6% वृद्धि के साथ ₹1,18,708 करोड़ हो गया जबकि वाहन ऋण में साल दर साल आधार पर  25.3% वृद्धि दर्ज की गई है। कृषि अग्रिमों में 6.2% वहीं एमएसएमई अग्रिम में साल दर साल आधार पर 18.6% वृद्धि दर्ज की गई है।