लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। खेल विभाग एवं फिट इंडिया मिशन के तत्वावधान में देशभर में “Sunday on Cycle” अभियान का विशेष संस्करण आयोजित किया गया। यह आयोजन केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों (CAPFs) के वीर जवानों की शौर्यगाथा और बलिदान को समर्पित था, जिसे प्रत्येक वर्ष विजय दिवस (26 जुलाई) के रूप में मनाया जाता है।

लखनऊ में यह साइकिल अभियान रत्न संजय (भा.पु.से. महानिरीक्षक, सीमांत मुख्यालय, सशस्त्र सीमा बल, लखनऊ) की अध्यक्षता में आयोजित किया गया। यह आयोजन G-20 रोड, गोमती नगर विस्तार क्षेत्र में प्रातः 06:30 बजे प्रारंभ हुआ।

साइकिल अभियान कार्यक्रम में उप-महानिरीक्षक रजनीश लाम्बा, राजेश ठाकुर, एस.डी. शेरखाने, डॉ. निखिल प्रसाद, उप-महानिरीक्षक (चिकित्सा) एवं चतुर्थ वाहिनी मोहनलालगंज के वरिष्ठ अधिकारियों, अधीनस्थ अधिकारियों जवानों एवं स्कूली बच्चों सहित लगभग 300 प्रतिभागियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

अभियान की कुल दूरी 10 किलोमीटर रही, जिसे सभी प्रतिभागियों ने पूर्ण अनुशासन और जोश के साथ तय किया। यह अभियान न केवल फिटनेस, पर्यावरण और जनजागरूकता को प्रोत्साहित करने का माध्यम रहा, बल्कि राष्ट्रसेवा में समर्पित बलों की वीरता को जन-जन तक पहुँचाने का संदेश भी दिया।
साथ ही, सीमांत मुख्यालय लखनऊ के अधीन सभी इकाइयों में भी यह साइकिल अभियान सफलतापूर्वक आयोजित किया गया। जिससे एकता, अनुशासन और देशभक्ति का संदेश व्यापक स्तर पर प्रसारित हुआ।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal