Sunday , July 27 2025

मध्य कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर कारगिल युद्ध के नायकों को अर्पित की श्रद्धांजलि

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ छावनी स्थित मध्य कमान युद्ध स्मारक ‘स्मृतिका’ पर कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष्य में गरिमामयी पुष्पांजलि समारोह आयोजित किया गया। जिसमें कारगिल युद्ध के दौरान राष्ट्र की रक्षा हेतु सर्वोच्च बलिदान देने वाले वीर सैनिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।

इस अवसर पर मध्य कमान के जनरल ऑफिसर कमांडिंग-इन-चीफ (जीओसी-इन-सी), लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने मध्य कमान की ओर से पुष्पचक्र अर्पित कर कारगिल युद्ध के नायकों को नमन किया। इस दौरान पूर्व सैनिक समुदाय के प्रतिनिधियों ने भी श्रद्धासुमन अर्पित कर कारगिल युद्ध के नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

कारगिल विजय दिवस भारतीय सेना की अदम्य साहस, संकल्प और कर्तव्यनिष्ठा का प्रतीक है। हमारे वीरों के बलिदान ने न केवल उस युद्ध में विजय सुनिश्चित की, बल्कि आने वाली पीढ़ियों को भी प्रेरित किया कि वे सेना की सर्वोच्च परंपराओं को बनाए रखें।

पुष्पांजलि समारोह के उपरांत, लेफ्टिनेंट जनरल अनिंद्य सेनगुप्ता ने लखनऊ सैन्य स्टेशन पर पूर्व सैनिकों के साथ सौहार्दपूर्ण संवाद किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र निर्माण में पूर्व सैनिकों के अमूल्य योगदान को रेखांकित करते हुए उनके कल्याण के प्रति भारतीय सेना की निरंतर प्रतिबद्धता को दोहराया। शौर्य अमर है, बलिदान अनंत – यह भाव आज के दिन प्रत्येक सैनिक के हृदय में गूंजता है।