लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्टेट बैंक के अध्यक्ष के रूप में लखनऊ मंडल की अपनी पहली यात्रा पर चल्ला श्रीनिवासुलु शेट्टी ने मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ को कॉर्पोरेट सामाजिक दायित्व के अंतर्गत राज्य के 40 प्राथमिक विद्यालयों के उन्नयन हेतु रु दो करोड़ की सहायता राशि का चेक भेंट किया।
मुख्यमंत्री ने उत्तर प्रदेश में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के विस्तार और राज्य की प्राथमिकताओं का समर्थन करने के लिए बैंक के प्रयासों पर प्रकाश डालते हुए भारतीय स्टेट बैंक की सीएसआर पहलों की सराहना की। उन्होंने राज्य के विकास और शैक्षिक बुनियादी ढांचे को बढ़ाने में योगदान देने के लिए भारतीय स्टेट बैंक की प्रतिबद्धता की सराहना की। इसके साथ भारतीय स्टेट बैंक से राज्य प्रायोजित परियोजनाओं में अपनी भागीदारी बढ़ाने का भी आह्वान किया।
श्री शेट्टी ने इस अवसर पर कहा, “यह प्रयास उत्तर प्रदेश में प्राथमिक शिक्षा को सशक्त बनाने की दिशा में हमारा योगदान है। इस योगदान से ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को बेहतर, स्वच्छ और शैक्षणिक वातावरण बनाने मे मदद मिलेगी, जो उन्हें उज्ज्वल भविष्य की ओर अग्रसर करेगा।”
भारतीय स्टेट बैंक शिक्षा के क्षेत्र में अपने सामाजिक दायित्व को निभाते हुए निरंतर नए आयाम स्थापित कर रहा है। यह सहयोग प्रदेश के शिक्षा ढांचे को सुदृढ़ करने की दिशा में एक सार्थक पहल है।
श्री शेट्टी ने विशेष रूप से ग्रामीण और कम सेवा वाले क्षेत्रों में ग्राहकों के लिए बैंकिंग सेवाओं तक आसान पहुंच प्रदान करने के लिए उत्तर प्रदेश में 27 नई शाखाओं का भी उद्घाटन किया। इस गरिमामय अवसर पर भारतीय स्टेट बैंक, लखनऊ मंडल, के मुख्य महाप्रबंधक दीपक कुमार दे भी उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal