2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 को बाज़ार में उतारा
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। पिछले चार दशकों की रेसिंग की समृद्ध धरोहर को आगे बढ़ाते हुए दोपहिया एवं तिपहिया सेगमेन्ट में ग्लोबल लीडर टीवीएस मोटर कंपनी ने आज 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, द अल्टीमेट स्ट्रीट वैपन का लॉन्च किया। राइडर को ध्यान में रखते हुए परफोर्मेन्स, अपग्रेड्स और एग्रेसिव स्टाइलिंग के साथ पेश की गई 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310 सड़क पर प्रभुत्व बनाते हुए अपने डीएनए पर खरी उतरती है।
पावर और प्रेसीज़न का बेहतरीन संयोजन यह मशीन उन लोगों के लिए डिज़ाइन की गई है जो आत्मविश्वास, नियन्त्रण और कैरेक्टर के साथ राईड करना पसंद करते हैं। ओबीडी2बी-कम्प्लायन्ट 2025 टीवीएस अपाचे आरटीआर 310, रियल-टाईम एमिशन मॉनिटरिंग, शार्प रिस्पॉन्स और इंजन के बेहतर स्वास्थ्य के साथ स्मार्ट परफोर्मेन्स को नया आयाम देती है। नेक्स्ट-जैन मल्टी-लैंग्वेज यूआई/यूएक्स क्लस्टर के साथ यह राईड को अधिक सहज और पर्सनलाइज़्ड बनाती है। सस्टेनेबिलिटी एवं इनोवेशन के साथ राइडर को अभूतपूर्व संतोषजनक अनुभव प्रदान करती है।