BANK OF BARODA : लखनऊ अंचल के अंचल प्रमुख शैलेन्द्र कुमार सिंह ने संभाला पदभार 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बैंक ऑफ बड़ौदा लखनऊ अंचल के नए अंचल प्रमुख के रूप में अपना कार्यभार संभाल लिया है।

श्री सिंह को बैंकिंग क्षेत्र में 27 वर्षों का विशाल अनुभव प्राप्त है। उन्होंने बैंक के विभिन्न विभागों और महत्वपूर्ण पदों पर कार्य किया है। जिनमें शाखा प्रमुख, क्षेत्रीय प्रमुख, बैंक ऑफ बड़ौदा युगांडा लिमिटेड में कार्यभार तथा मुख्यालय स्थित ग्रामीण एवं कृषि बैंकिंग विभाग में वरिष्ठ पदों पर कार्य शामिल है।

ग्राहकों की संतुष्टि को सर्वोच्च प्राथमिकता देने वाले श्री सिंह तेजी से सेवा निष्पादन, व्यवसाय के साथ पूर्ण अनुपालन, तथा ग्राहक शिकायतों के प्रति शून्य सहिष्णुता के सिद्धांतों पर कार्य करते हैं। उनकी नेतृत्वशैली रणनीतिक सोच, अनुशासित संचालन और वित्तीय समावेशन के प्रति प्रतिबद्धता से प्रेरित है।

पदभार ग्रहण करने के तुरंत बाद, श्री सिंह ने उत्तर प्रदेश पुलिस मुख्यालय का दौरा किया और प्रशांत कुमार (पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश पुलिस) की गरिमामय उपस्थिति में  ₹1.80 करोड़ रुपये का चेक यूपी पुलिस सैलरी पैकेज योजना के अंतर्गत एक शहीद पुलिसकर्मी के परिजनों को सौंपा। जिससे बैंक के ग्राहकों के प्रति संवेदनशील और समर्पित दृष्टिकोण को बल मिला।

उनके नेतृत्व में, लखनऊ अंचल (जो उत्तर प्रदेश के 29 महत्वपूर्ण जिलों को शामिल करता है) में ग्राहक सेवा, डिजिटल बैंकिंग और विभिन्न उत्पादों एवं क्षेत्रों में विस्तार की दिशा में नए आयाम स्थापित किए जाने की उम्मीद है।