लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति के तत्वावधान में स्वरचित काव्य पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। उक्त प्रतियोगिता में नराकास के सदस्य कार्यालय (बैंक एवं बीमा) के प्रतिभागियों ने प्रतिभागिता की।
कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उप अंचल प्रमुख प्यारेलाल ने यूनियन बैंक ऑफ इंडिया को इस कार्यक्रम को आयोजित करने का अवसर देने के लिए नगर राजभाषा कार्यान्वयन समिति का धन्यवाद दिया। साथ ही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया द्वारा राजभाषा कार्यान्वयन हेतु प्रतिबद्धता पर प्रकाश डाला।
उप अंचल प्रमुख प्रदीप कुमार अवस्थी ने सभी प्रतिभागियों को धन्यवाद दिया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि एवं निर्णायक की भूमिका में अतुल सक्सेना की उपस्थिति रही।प्रतियोगिता का आयोजन वरिष्ठ प्रबन्धक (राजभाषा) अपूर्वा सिंह ने किया। सहायक महाप्रबंधक दीपक तिवारी ने धन्यवाद ज्ञापन कर कार्यक्रम का औपचारिक समापन किया।