Thursday , May 8 2025

आधी रात भारतीय सेना का आतंकी ठिकानों पर “ऑपरेशन सिंदूर”, पूरे देश में जश्न


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बीते दिनों पहलगाम में हुए आतंकी हमले का भारत ने करारा जवाब देते हुए “ऑपरेशन सिंदूर” को अंजाम दिया। 6 व 7 मई की मध्यरात्रि भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कई आतंकी संगठनों के खिलाफ जवाबी कार्रवाई कर ही दी। अब तक मिली जानकारी के मुताबिक इसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं।

मध्यरात्रि 1:05 AM से 1:25AM के बीच भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ संचालित किया। जिसके तहत पाकिस्तान और पाकिस्तान के अवैध कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों पर हमला किया गया। ये ऐसे चिन्हित स्थान हैं, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों की योजना बनाई गई और उन्हें निर्देशित किया गया। कुल मिलाकर नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया है।

भारत की यह कार्रवाई केंद्रित, नपी-तुली और बिना किसी उकसावे वाली रही है। इस दौरान, किसी भी पाकिस्तानी सैन्य प्रतिष्ठान को नुकसान नहीं पहुंचाया गया है। भारत ने अपने लक्ष्यों के चयन और उन्हें निशाना बनाने में काफी संयम दिखाया है।

ये कार्रवाई पहलगाम में हुए बर्बरता पूर्ण आतंकवादी हमले के जवाब में की गई है। इस कायराना आतंकी हमले 25 भारतीय और नेपाल के एक नागरिक की हत्या कर दी गई थी। भारतीय सशस्त्र बल इस प्रतिबद्धता पर खरे उतर रहे हैं कि आतंकी हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को जवाबदेह ठहराया जाएगा।

 ‘ऑपरेशन सिंदूर’ उन महिलाओं को समर्पित है, जिनके पतियों की पहलगाम में 22 अप्रैल को आतंकियों ने हत्या कर दी थी। सूत्रों के मुताबिक पीएम नरेंद्र मोदी खुद ऑपरेशन सिंदूर को पूरी रात मॉनिटर करते रहे।

“ऑपरेशन सिंदूर के सफलतापूर्वक अंजाम दिए जाने के बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने देर रात तीनों सेनाओं के प्रमुखों से संवाद किया और पूरे हालात की विस्तृत जानकारी ली। वहीं भारतीय सेना द्वारा की गई इस स्ट्राइक से भारत में हर तरफ जश्न का माहौल है।

करनाल, हरियाणा: पहलगाम आतंकी हमले में मारे गए भारतीय नौसेना के लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने ऑपरेशन सिंदूर पर कहा, “भारत सरकार ने जो कदम उठाया है, वो बिल्कुल सही है। उनके 9 ठिकानों पर कड़ा प्रहार किया गया है, यह सदैव उनके जहन में गूंजता रहेगा…’ऑपरेशन सिंदूर’ इसका एकदम सटीक नाम रखा गया है…”

भारतीय सशस्त्र बलों द्वारा पाकिस्तान, PoK में #OperationSindoor के तहत लिए गए 9 लक्ष्यों की सूची का सारांश-

1. मरकज़ सुभान अल्लाह बहावलपुर

2. मरकज़ तैयबा, मुरीदके

3. सरजाल/तेहरा कलां

4. महमूना जोया सुविधा, सियालकोट,

5. मरकज़ अहले हदीस बरनाला, भिम्बर,

6. मरकज़ अब्बास, कोटली,

7. मस्कर राहील शाहिद, कोटली जिले में स्थित है।


8.मुजफ्फराबाद में शावई नाला कैम

9. मरकज़ सैयदना बिलाल