लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। जेएसडब्ल्यू एनर्जी लिमिटेड ने आज पश्चिम बंगाल के सालबोनी में अपने अत्याधुनिक 1,600 मेगावाट के अल्ट्रा सुपरक्रिटिकल थर्मल पावर प्लांट का निर्माण कार्य शुरू किया। इस प्लांट के शिलान्यास समारोह में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ ही जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल, जेएसडब्ल्यू फाउंडेशन की चेयरपर्सन संगीता जिंदल और जेएसडब्ल्यू ग्रुप के पार्थ जिंदल और राज्य सरकार के अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
यह बता दें कि 16,000 करोड़ की यह परियोजना कंपनी की अब तक की सबसे बड़ी ग्रीनफील्ड परियोजना है। इस प्लांट को पश्चिम बंगाल राज्य विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड (डब्ल्यूबीएसईडीसीएल) के साथ 25 वर्षीय विद्युत खरीद समझौते (पीपीए) के तहत जोड़ा गया है। यह प्लांट पश्चिम बंगाल को आवंटित घरेलू कोयले का शक्ति बी (4) नीति के तहत उपयोग करेगा, जिससे ऊर्जा सुरक्षा सुनिश्चित करने के साथ ही क्षेत्रीय आर्थिक विकास को भी समर्थन मिलेगा।
सालबोनी की यह परियोजना जेएसडब्ल्यू एनर्जी की पूर्वी भारत में विस्तार की रणनीति में एक आधारशिला है। जिसका उद्देश्य क्षेत्र के औद्योगिक बुनियादी ढांचे को मजबूत करना और पर्याप्त रोजगार के अवसर उत्पन्न करना है। इस परियोजना से हजारों प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रोजगार सृजित होने की उम्मीद है, जो कौशल विकास और स्थानीय सोर्सिंग पर ध्यान केंद्रित करके सालबोनी और उसके आसपास के क्षेत्रों को बेहतर बनाने पर केंद्रित है।
जेएसडब्ल्यू ग्रुप के चेयरमैन सज्जन जिंदल ने कहा, “सालबोनी में वापस आना हमेशा खुशी की बात होती है। यह वही स्थान है, जिसने पश्चिम बंगाल में हमारी यात्रा की शुरुआत की थी। यह यात्रा मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के प्रेरणादायक नेतृत्व और राज्य सरकार के बहुमूल्य मार्गदर्शन व समर्थन के बिना संभव नहीं था। बंगाल के लिए सीएम का दृष्टिकोण और यहाँ के लोगों में उनका विश्वास हमें राज्य में निवेश करने और आगे बढ़ने के प्रति प्रेरित करता है।”