लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बैंक ऑफ़ बड़ौदा ने आज एक नई रिटेल सावधि जमा योजना – ‘बॉब स्क्वायर ड्राइव जमा योजना’ आरंभ किए जाने की घोषणा की। 444-दिवसीय यह सावधि जमा योजना आम जनता के लिए 7.15% प्रति वर्ष, वरिष्ठ नागरिकों के लिए 7.65% प्रति वर्ष, अति वरिष्ठ नागरिकों (80 वर्ष या उससे अधिक आयु के) के लिए 7.75% प्रति वर्ष तथा समय-पूर्व अदेय जमाराशियों पर 7.80% प्रति वर्ष तक ब्याज दर प्रदान करती है। यह योजना 7 अप्रैल, 2025 से शुरू होगी तथा 3 करोड़ रुपये से कम की रिटेल सावधि जमाराशियों पर लागू होगी।
बीना वाहिद (कार्यपालक निदेशक, बैंक ऑफ़ बड़ौदा) ने कहा, “ब्याज दरों में गिरावट के दौर में, ‘बॉब स्क्वायर ड्राइव जमा योजना’ जमाकर्ताओं को उच्च ब्याज दरों को लॉक करने तथा अपनी बचत पर स्थिर और सुनिश्चित रिटर्न अर्जित करने का एक आकर्षक विकल्प प्रदान करती है। बैंक ऑफ़ बड़ौदा अपने ग्राहकों के वृद्धिशील वित्तीय लक्ष्यों को पूरा करने के लिए उपयुक्त समाधान प्रदान करने हेतु अपनी जमा पेशकशों में लगातार नवोन्मेषी उत्पाद लेकर आ रहा है।”
ग्राहक बैंक के डिजिटल चैनलों जैसे बॉब वर्ल्ड ऐप और बैंक के इंटरनेट बैंकिंग प्लेटफॉर्म के साथ-साथ बैंक ऑफ़ बड़ौदा की किसी भी शाखा के माध्यम से सावधि जमा खाता खोल सकते हैं।
इसके अलावा, बैंक के नए ग्राहक अब बैंक ऑफ़ बड़ौदा की वेबसाइट के माध्यम से बचत खाता खोले बिना भी वीडियो केवाईसी द्वारा बैंक के साथ एफडी खाता खोल सकते हैं।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal