लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। गोमती नगर स्थित इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में लगी तीन दिवसीय प्रदर्शनी में उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन का स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा। प्रदर्शनी का आयोजन उत्तर प्रदेश सरकार के “सेवा, सुरक्षा व सुशासन” की नीति के आठ वर्ष पूर्ण होने पर किया जा रहा है, जिसका उद्घाटन मंगलवार को उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया।
उपमुख्यमंत्री ने मेट्रो स्टॉल का दौरा कर सराहा
यूपी मेट्रो ने इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में स्टॉल लगाकर लखनऊ, कानपुर एवं आगरा में चल रहे विकास कार्यों को दर्शाया। इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने मेट्रो स्टॉल का दौरा किया एवं विकास कार्यों की सराहना की।

लोगों को भाए मेट्रो के सोविनियर आईटम्स
प्रदर्शनी में यूपी मेट्रो का स्टॉल जहां एक ओर लखनऊ मेट्रो परियोजना की विशेषताएं बयां कर रहा है तो वहीं जल्द शुरू होने वाले ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर के बारे में भी मुख्य रूप से जानकारी दे रहा है। स्टाल में कानपुर एवं आगरा मेट्रो परियोजनाओं में तेजी से होते विकास कार्यों को भी दर्शाया जा रहा है। एक ओर जहां प्रदर्शनी में मेट्रो स्टॉल आकर्षण का केंद्र बना रहा तो वहीं मेट्रो के सोवेनियर आईटम्स भी आगन्तुकों को खूब भाए।
सुशील कुमार (प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश मेट्रो रेल कॉरपोरेशन) ने प्रदर्शनी की प्रशंसा की है। मेट्रो स्टॉल में दी गई जानकारी के बारे में उन्होंने कहा कि यह प्रदर्शनी लोगों को लखनऊ मेट्रो के साल भर के सफर की जानकारी तो देगी ही साथ ही उत्तर प्रदेश मेट्रो की योजनाओं के बारे में भी अवगत कराएगी।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal