ललना जनम लियो भवना हो रामा अवध नगरिया…
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लोक गायन शैली चैती के साथ श्रीराम जन्मोत्सव के मंगल गान से अवध की शाम सजी। सोमवार को वाल्मीकि रंगशाला में जनवीणा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी की रसमंच योजना के तहत भये प्रगट कृपाला नामक श्रीराम भजनों की सामूहिक सांगीतिक प्रस्तुति हुई।
वरिष्ठ गायिका एवं संगीतज्ञ आशा श्रीवास्तव के निर्देशन में गायिकाओं की टोली ने एक से बढ़कर एक भजन सुनाये। कुमाऊं कोकिला विमल पन्त, पद्मा गिडवानी, उमा त्रिगुणायत, विनीत सिन्हा एवं ट्रस्ट की सचिव सुधा द्विवेदी, जीतेश श्रीवास्तव ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारभ किया।

प्रस्तुतियों का शुभारम्भ मंगलाचरण से हुआ। उमा त्रिगुणायत रचित चैती ललना जनम लियो भवना हो रामा अवध नगरिया, सन्त कबीर के भजन राम भजा सोई जीता जग में, विनीता मिश्रा रचित जागिये रघुवीर नाथ जागिये, पद्मश्री योगेश प्रवीन रचित जय जय राम रमापति रघुवर जय जग के उजियारे राम, गुरु नानकदेव के भजन राम सुमिर राम सुमिर यही तेरो काज है, ह्यूस्टन निवासी ओम प्रकाश गुप्ता रचित राम एक नाम अनेक भजो सियाराम को, प्रेम नारायण मेहरोत्रा रचित भजन दुःख सुख है प्रसाद ईश्वर का तथा तुलसीदास के दोहे की सस्वर प्रस्तुतियां हुईं।
जिसमें नीरा मिश्रा, अर्चना गुप्ता, रश्मि उपाध्याय, प्रीति श्रीवास्तव, ज्योति किरन रतन, मधु माथुर, सुषमा प्रकाश, सिन्धुजा मित्तल, लीना सिंह, सीमा अग्रवाल, सरिता अग्रवाल, अल्पना श्रीवास्तव, डा. माण्डवी सिंह, शिखा श्रीवास्तव, चित्रा श्रीवास्तव, शकुन्तला श्रीवास्तव, मालविका राय, निधि निगम, अलका खरे, रत्ना शुक्ला, अनीता सिन्हा व सुमन शर्मा आदि शामिल रहीं। संचालन डा. सरोजिनी सक्सेना ने किया।

नृत्याचार्य निवेदिता भट्टाचार्य के निर्देशन में रामम राघवम रणधीरम राजसम गीत पर मिहिका, अविका, संस्कृति, अव्युक्ता, आर्नवी, अथर्व, आद्रिका एवं कर्णिका ने मनमोहक नृत्य किया। जनवीणा चैरिटेबल ट्रस्ट की सचिव सुधा द्विवेदी ने बताया कि भजनों की तैयारी आनलाइन कार्यशाला के माध्यम से आशा श्रीवास्तव द्वारा कराई गई, जिसमें 36 प्रतिभागी सम्मिलित हुए।
इस अवसर पर प्रो. विनीता सिंह, डा. स्मिता मिश्रा, आभा शुक्ला, डा. करुणा पाण्डे, सर्वेश माथुर, अनिल पाण्डे, राजनारायण वर्मा, डा. एसके गोपाल, नीरज तिवारी, मीनाक्षी तिवारी, इप्शिता, होमेन्द्र मिश्रा, जादूगर सुरेश कुमार सहित अन्य मौजूद रहे।