Sunday , February 23 2025

IET : IEEE छात्र शाखा ने आयोजित किया IEEE IGNITE 2025

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। आईईटी के इलेक्ट्रॉनिक्स और कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग विभाग में IEEE छात्र शाखा द्वारा नववर्ष 2025 के उपलक्ष्य पर IEEE IGNITE 2025 कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का उद्घाटन संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, IEEE की वरिष्ठ सदस्य और शाखा काउंसलर प्रोफेसर नीलम श्रीवास्तव, ECE विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर सुबोध वारिया तथा अन्य संकाय सदस्यों ने किया।

कार्यक्रम के दौरान विगत वर्षों में IEEE छात्र शाखा द्वारा आयोजित किये गए कार्यक्रमों तथा प्राप्त उपलब्धियों के संबंध में बताया गया। वर्ष 2025 में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों एवं इंटर-इंस्टिट्यूशन इवेंट आयोजित कराए जाने पर भी चर्चा की गई।

संस्थान के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने कार्यकम में उपस्थित सभी सदस्यों को उनके द्वारा किए गए प्रयासों के लिए प्रोत्साहित किया। साथ ही IEEE छात्र शाखा द्वारा आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों में अन्य विभागों को भी प्रतिभाग करने हेतु सुझाव दिया। कार्यक्रम के दौरान शाखा काउंसलर एवं संकाय सदस्यों ने IEEE छात्र शाखा से पंजीकृत सदस्यों को सम्मानित किया।

इस कार्यक्रम में संस्थान के विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्षों, अधिष्ठाताओं तथा ECE विभाग के शोध छात्रों, संकाय सदस्यों एवं एम०टेक० के छात्र/छात्राएं तथा बी०टेक० अंतिम वर्ष तथा इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग विभाग के एम०टेक० के छात्र/छात्राओं ने उत्साहपूर्वक प्रतिभाग किया।