Thursday , December 26 2024

लखनऊ पूर्वी : दीपोत्सव से पूर्व विकास कार्यों की सौगात, 28 का हुआ शिलान्यास


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लखनऊ पूर्वी के विधायक ओपी श्रीवास्तव क्षेत्र के विभिन्न वार्डों में रहने वाली जनता को दीपावली से पहले सड़क, नाली, इंटरलॉकिंग कार्य, पार्कों का सुंदरीकरण आदि कार्यों के शिलान्यास की सौगात दी। कन्वेंशन सेंटर इंदिरा नगर में रविवार को आयोजित कार्यक्रम में क्षेत्र विकास निधि से स्वीकृत 28 विकास कार्यों का सामूहिक शिलान्यास हुआ।

शिलान्यास कार्यक्रम की अध्यक्षता सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने की। इस मौके पर रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह के प्रतिनिधि दिवाकर त्रिपाठी, ओएसडी पुष्कर शुक्ला, भाजपा लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक सिंह अधिकारी, दिलीप लोधी, महानगर महिला मोर्चा की अध्यक्ष सीता नेगी, भूतनाथ मंदिर के महंत बाबा रुद्रनाथ समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

विधायक ओपी श्रीवास्तव ने कहा कि शासन द्वारा निर्गत की गई पहली क्षेत्र विकास निधि से अनेकों योजनाओं का शुभारंभ किया जा रहा है। शासन की स्वीकृति मिलते ही शेष सभी कार्य भी आने वाले दिनों में तेजी से कराए जाएंगे।

सदस्य विधान परिषद मुकेश शर्मा ने रक्षामंत्री और लखनऊ के सांसद राजनाथ सिंह का जिक्र करते हुए कहा कि 10 सालों में लखनऊ में बड़ा परिवर्तन आया है। 52 हजार करोड़ से ज्यादा विकास कार्य कराये गये हैं, 25 पुलों की स्वीकृति की गई। मुंशीपुलिया और खुर्रमनगर ओवर ब्रिज का लाभ भी बहुत जल्द ही जनता को मिलने जा रहा है।

कार्यक्रम में पार्षद रामकुमार वर्मा, अशोक उपाध्याय, प्रमोद राजन, राजेश सिंह गब्बर, संजय सिंह राठौड़, हरीशचंद्र लोधी, राकेश मिश्रा, भूपेंद्र शर्मा, पार्षद पति सुनील शांखधर, पार्षद पति दीपक तिवारी, पूर्व पार्षद नरेंद्र देवड़ी, पीएन सिंह, राकेश सिंह, रुद्र प्रताप सिंह, राकेश सिंह, पार्षद प्रत्याशी कृष्णवीर सिंह बंटू, संदीप पाठक, शैलेंद्र राय डब्बू सहित भाजपा पदाधिकारी और कार्यकर्ता कार्यक्रम में मौजूद रहे।

इन कार्यों का हुआ शिलान्यास

  1. इंदिरा नगर सी० ब्लाक स्थित इरम स्कूल के पीछे म०सं० सी 2001/40 जिया मिश्रा के आवास के सामने स्थित पार्क का सौन्दर्याकरण कार्य।
  2. इंदिरानगर बी ब्लाक स्थित म०सं०-20/1 श्री जे.बी० श्रीवास्तव के आवास के सामने गली में इण्टरलाकिंग निर्माण कार्य।
  3. लोहिया नगर सेक्टर-2 स्थित सन अपार्टमेन्ट के सामने स्थित पार्क का सौन्दर्याकरण कार्य।
  4. लोहिया नगर वार्ड स्थित-03 स्थित श्री विष्णु वर्मा जी मंडल उपाध्यक्ष के मकान से म0सं0 3/104 के सामने तक डामरीकरण का कार्य।
  5. लोहिया नगर वार्ड स्थित सेक्टर-03 स्थित श्री दीपक सिन्हा म०सं० 3/41 के घर के पास स्थित पार्क के पास डामरीकरण का कार्य ।
  6. बाबू जगजीवन राम वार्ड के अन्तर्गत म०सं० 19/283 के सामने पार्क का सौन्दर्गीकरण कार्य।
  7. बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित म०सं० 19/180 के सामने डामरीकरण का कार्य।
  8. बाबू जगजीवन राम वार्ड स्थित म०सं० 19/120 के सामने डामरीकरण का कार्य।
  9. इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में मानव मोड के पास श्री बी०के० श्रीवास्तव जी के आवास के सामने पार्क के दोनों तरफ डामरीकरण कार्य।
  10. इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड में पंडित पुरवा गांव के पास सीता विहार में श्री राज मिश्र जी के घर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।
  11. इंदिरा प्रियदर्शनी वार्ड के अन्तर्गत चांदन मुख्य मार्ग से रघुवर गेस्ट हाउस तक इण्टरलाकिंग का कार्य ।
  12. इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत रजत कॉलेज मोड़ से ट्रांसफार्मर तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।
  13. इस्माइलगंज द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत शिवम् अवस्थी जी के मकान से गोविन्द विहार मोड़ तक इण्टरलाकिंग एवं नाली निर्माण कार्य।
  14. शंकरपुरवा प्रथम वार्ड के अन्तर्गत शिवानी विहार कॉलोनी में म०सं० बी-181 से बी-206 व बी0-207 मकान सं० तक डामरीकरण एवं नाली का कार्य।
  15. शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के अन्तर्गत से0-14 में आर.बल.बी. स्कूल के पास 14/294 से मजार वाले पार्क तक डामरीकरण सड़क का निर्माण कार्य। 16. शंकरपुरवा तृतीय वार्ड के अन्तर्गत से0-14 में आर.एल.बी. स्कूल के बगल से 14/499 तक साइड पटरी इण्टरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य।
  16. गोमती नगर वार्ड स्थित संजयगांधीपुरम कसैला गांव में श्री तारा सैनी जी के मकान से श्री भोला जी की दुकान तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य।
  17. विनीत खण्ड गोमतीनगर स्थित म०सं० 4/307 के सामने पार्क के चारों तरफ इण्टरलाकिंग एवं नाली का निर्माण कार्य।
  18. मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में अटल पार्क के निकट गेट नं0-1 से गेट नं0-4 तक सड़क एवं नाली का निर्माण कार्य।
  19. मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अन्तर्गत म०सं०-सी-1340 से सी-1398 तक सड़क सहित इण्टरलाकिंग सुधार।
  20. मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अन्तर्गत म०सं०-सी-1429/1 से सी-1363/2 तक इण्टरलाकिंग सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  21. मैथिलीशरण गुप्त वार्ड में स्थित हरिओम पार्क में इण्टरलाकिंग का निर्माण।
  22. इस्माइलगंज प्रथम वार्ड में रत्न विहार में श्री एस.एस. पाण्डेय के आवास से वैभव स्कूल तक सड़क एवं नाली निर्माण कार्य।
  23. लाल बहादुर शास्त्री द्वितीय वार्ड के अन्तर्गत शक्ति नगर ढाल में म०सं०-628 एस.एस. / 639/3 से उस्मानी काम्पलेक्स से होते हुए प्रताप परिषद तक सड़क का निर्माण कार्य।
  24. महानगर वार्ड में शेखूपुरा कालोनी में स्थित कुआं वाला पार्क का सौन्दर्गीकरण का कार्य।
  25. मैथिलीशरण गुप्त वार्ड के अन्तर्गत रणवीर बिष्ट पार्क का सौन्दर्याकरण कार्य।
  26. शंकरपुरवा द्वितीय में जोशी जी के मकान से पूरन जोशी के मकान तक सड़क का निर्माण कार्य।
  27. राजीव गांधी प्रथम वार्ड के अन्तर्गत विवेक खण्ड, गोमती नगर स्थित मकान सं0 2/212 के सामने वाली सड़क / इण्टरलाकिंग नाली का निर्माण कार्य।