Saturday , December 21 2024

बहराइच में हुई घटना दुर्भाग्यपूर्ण, स्वीकार नहीं करेगा हिंदू समाज : डा. सुरेंद्र जैन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन के दौरान अराजकतत्वों ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। यही नहीं शोभायात्रा पर पथराव के बाद एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जिससे आक्रोशित लोगों ने बवाल किया। वहीं विश्व हिंदू परिषद के संयुक्त महामंत्री डा. सुरेंद्र जैन इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि यह घटना हिंदू समाज के लिए चुनौती है और मुस्लिम समाज के लिए आत्म निरीक्षण करने का अवसर है। इस तरह के हमले हिंदू समाज कतई स्वीकार नहीं करेगा।