Sunday , February 23 2025

अपराजिता जज़्बा जीत का : डांडिया उत्सव में दिखी भारतीय संस्कृति की झलक


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। अपराजिता जज़्बा जीत का नेशनल वेलफेयर ट्रस्ट डांडिया उत्सव दयानंद सेवा सदन उपकारम करोति, मोती नगर में आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत विशिष्ट अतिथि मनोरमा ने दीप प्रज्ज्वलित कर की।

इस मौके पर अपराजिता संस्थापक डॉ. अनुपमा श्रीवास्तव, अध्यक्ष प्रो. सीमा सरकार एवं संरक्षक नीता माथुर के साथ ही निर्णायक के रूप में मुख्य अतिथि अंजू यादव उपस्थित रहीं।


कार्यक्रम में भारतीय परिधान एवं संस्कृति आधारित गेम्स व विभिन्न प्रकार के मनोरंजक संगीत, नृत्य प्रस्तुतियां हुई। साथ ही मां शक्ति स्वरूपा का वंदन अभिनंदन भी हुआ। कार्यक्रम में कोषाध्यक्ष अर्चना श्रीवास्तव, संगठन मंत्री आरती सक्सेना, मुख्य सदस्य विनीता माथुर एंव प्रीति माथुर भी उपस्थित रहीं।