लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। देश के सुप्रसिद्ध कवि पद्मश्री डॉ. सुनील जोगी लखनऊ में है। वे सोमवार को वरिष्ठ राजनेता रहे स्व. डीपी बोरा की जयंती के अवसर पर एकल काव्य पाठ करेंगे। आयोजन सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज परिसर में सायं चार बजे होगा। इस अवसर पर डीपी बोरा के समकालीन रहे ग्यारह वरिष्ठ विभूतियों का सम्मान भी होगा।

उक्त आशय की जानकारी देते हुए लखनऊ उत्तर के विधायक डा. नीरज बोरा ने बताया कि डीपी बोरा जयंती के अवसर पर प्रतिवर्ष होने वाले विविध आयोजनों के क्रम में मुख्य आयोजन सात अक्टूबर को सीतापुर रोड स्थित सेंट जोसेफ कॉलेज सभागार में होगा। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि प्रदेश के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक सम्मिलित होंगे। कार्यक्रम में राज्य सरकार के मंत्रीगण, विधायक एवं जनप्रतिनिधियों के साथ ही काव्य रसिक सहभागी होंगे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal