लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। वर्ल्ड हार्ट डे के अवसर पर मेड्यूका हार्ट क्लिनिक में निशुल्क कार्डियक जांच शिविर एवं सीपीआर प्रशिक्षण आयोजित किया गया।

डॉ. मोहम्मद मुबीन (कार्डियक सर्जन) ने बताया कि सीपीआर एक आपातकालीन उपचार या प्राथमिक चिकित्सा तकनीक है। जब किसी व्यक्ति की सांस या दिल की धड़कन रुक जाती है, तब सीपीआर से उसकी जान बचाई जा सकती है। सीपीआर में, मरीज़ की छाती को दबाया जाता है और उसे मुंह से मुंह सांस दी जाती है।

डॉ. सतेंद्र तिवारी (वरिष्ठ कार्डियोलॉजिस्ट) ने बताया कि कार्यशाला में 100 से अधिक लोगों ने भाग लिया और यह सीखा कि सीपीआर की प्रक्रिया कैसे की जाती है। यह भी जाना कि इससे कैसे आकस्मिक परिस्थितियों में किसी की जान बचाई जा सकती है।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal