Friday , January 3 2025

पूजन, यज्ञ संग गूंजे भजन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। श्री ग्राम देवता भुइहारे बाबा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा सिकन्दरपुर जानकीपुरम में विशाल यज्ञ, हवन व प्रसाद वितरण आयोजित किया गया। इस अवसर पर गोमती प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों संग भजनों को प्रस्तुत कर माहौल भक्तिमय कर दिया।

कार्यक्रम में ट्रस्ट के अध्यक्ष कैलाश यादव (पूर्व पार्षद), महामंत्री ओम करन यादव, संरक्षक रामचंद्र यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष बद्री प्रसाद यादव, कोषाध्यक्ष बाबा महेन्द्र रावत सहित समस्त पदाधिकारी व स्थानीय निवासी मौजूद रहे।कार्यक्रम के बाद आयोजित बैठक में अग्रिम कार्ययोजना पर विचार विमर्श किया गया।