Friday , January 3 2025

सौभाग्य शाली व्यक्ति ही शिक्षक बनता है : प्रो. अनुराधा तिवारी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में शिक्षक दिवस धूमधाम से मनाया गया। प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने सभी शिक्षकों को उत्तरीय स्मृति चिन्ह एवम प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएँ भी मौजूद रहीं, जिन्होंने शिक्षकों के साथ अपने अनुभवों को साझा किया। जिसमें खुशबू मिश्रा, आरती, आकांक्षा, सरिता यादव आदि थी।

इस मौक़े पर शिक्षकों के लिए अनेक मनोरंजक प्रतियोगिताएँ भी आयोजित की गई जिसका सभी ने आनंद उठाया। प्राचार्य ने नैक के दौरान विशिष्ट योगदान प्रदान करने के लिए डाक्टर राजीव यादव एवं डाक्टर अरविंद को प्रशस्ति प्रमाण पत्र दिया।

प्राचार्य ने कहा कि विद्यार्थियों एवम देश के नव निर्माण में शिक्षकों की बड़ी भूमिका होती है। सौभाग्य शाली व्यक्ति ही शिक्षक बनता है। कार्यक्रम का सफल संचालन डा. पूनम वर्मा, डा. श्वेता भारद्वाज, रश्मि अग्रवाल ने किया।