Friday , January 3 2025

हिंदी विश्‍वविद्यालय में स्‍वच्‍छता पखवाड़े का आगाज


पवनार की धाम नदी पर चलाया स्‍वच्‍छता अभियान


वर्धा (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। महात्‍मा गांधी अंतरराष्‍ट्रीय हिंदी विश्‍वविद्यालय की ओर से 01 से 15 सितंबर तक स्‍वच्‍छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। जिसके अंतर्गत बुधवार को पवनार स्थित धाम नदी के परिसर में स्‍वच्‍छता अभियान चलाया गया।

इस अभियान में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के संयोजक डॉ. बालाजी चिरडे, कार्यक्रम अ‍धिकारी डॉ. विधु खरे दास एवं डॉ. शिव सिंह बघेल, जनसंपर्क अधिकारी बी.एस. मिरगे आदि सहित बड़ी संख्‍या में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवकों ने सहभागिता की। अभियान के अंतर्गत स्वच्छता थीम पर जन जागरूकता, स्वच्छता रैली एवं सामूहिक स्वच्छता प्रतिज्ञा आदि उपक्रमों का आयोजन किया गया।


इस अभियान में राष्‍ट्रीय सेवा योजना के स्‍वयंसेवक गोपाल, हर्ष गुप्‍ता, मोहम्‍मद माशूक, राबिन ठाकुर, अभिषेक कुमार, पुरूषोत्तम कुमार, राजन सिंह, पूनम कुमारी, काजल कुमारी, पिंकी कुमारी, दिव्‍या कुमारी राय, साक्षी पाण्‍डेय, शिवम चौधरी, शिक्षा यादव, शिवानी लाटे, गोविन्‍द कुमार, शुभम तांबे, अंकुर सिंह, ज्‍योति, सलोनी, लक्ष्‍मी सपकाल, ब्‍यूटी कुमारी, तनुश्री दुरबुडे, शिवांगी कौशल, निशी तिवारी, गजेश चंद्र साहू, रितेश रंजन, महेन्‍द्र, सदिक़, संजय कुमार, ममता कुमारी, सत्‍यम कुमार, सौरभ कुमार, आशीष रंजन, विवेक रंजन सिंह शामिल हुए।
स्‍वच्‍छता पखवाड़ा के अंतर्गत स्‍वच्‍छता पर आधारित नुक्कड नाटक, हस्‍ताक्षर अभियान, स्‍वच्‍छता विषय पेंटिंग, पौधारोपण एवं व्‍याख्‍यान आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है।