Sunday , November 24 2024

AU स्मॉल फाइनेंस बैंक ने उत्तर प्रदेश में की बाढ़ प्रभावित परिवारों की सहायता


शाहजहांपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। एयू स्मॉल फाइनेंस बैंक ने सामाजिक जिम्मेदारी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ाते हुए उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों में बाढ़ राहत पहल शुरू की। बैंक ने सैकड़ों प्रभावित समुदायों को 8 अगस्त से 17 अगस्त के बीच राशन की किट वितरित की। ताकि जरूरतमंद लोगों तक पहुंच बनाई जा सके।
बीते माह हुई भारी बारिश के कारण इन जिलों के 15 से अधिक गांवों में बाढ़ की स्थिति पैदा हो गई। जिससे लगभग 400 लोगों की फसलें बर्बाद हो गईं और कई परिवारों के घर तबाह हो गए। एयू एसएफबी टीम ने शाहजहांपुर, लखीमपुर और पीलीभीत जिलों के बाढ़ प्रभावित परिवारों को 355 सूखे राशन किट वितरित किए। प्रत्येक किट में 5 किलो आटा, 3 किलो चावल, 1 किलो तेल और 500 ग्राम दाल सहित आवश्यक खाद्य सामग्री थी। इन किटों को एयू एसएफबी की सीएसआर टीम द्वारा लाभार्थियों के घरों तक सीधे पहुंचाया गया ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके। प्रभावित परिवार इस प्राकृतिक आपदा के दौरान बेहतर तरीके से अपना भरण-पोषण कर सकें।

इस बीच एयू एसएफबी ने अपने सीएसआर नेटवर्क का विस्तार बारह भारतीय राज्यों में किया है। जिसमें आंध्र प्रदेश, बिहार, छत्तीसगढ़, गुजरात, कर्नाटक, महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, ओडिशा, राजस्थान, तमिलनाडु, तेलंगाना और उत्तर प्रदेश शामिल है। समुदाय कल्याण और पर्यावरण संरक्षण के लिए बैंक की प्रतिबद्धता विभिन्न पहलों के माध्यम से प्रदर्शित होती है।