Wednesday , January 22 2025

नेपाल में बड़ा हादसा, भारतीय लोगों को लेकर जा रही बस नदी में गिरी, कई मौतें

काठमांडू (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेपाल में शुक्रवार सुबह उस वक्त बड़ा बड़ा हादसा हो गया जब भारतीय लोगो को लेकर जा रही उत्तर प्रदेश की बस नदी में गिर गई। नेपाल पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक करीब 40 भारतीय लोगों को लेकर जा रही बस नेपाल के तनहुं जिले में मर्सयांगदी नदी में अचानक गिर गई। जिसके बाद वहां चीख पुकार मच गई। हादसे में कई लोगो की मौत भी हुई है। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है, घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

जिला पुलिस कार्यालय तनहुन के डीएसपी दीपकुमार राया ने इसकी पुष्टि की है.एल। उन्होंने बताया कि यूपी एफटी 7623 नंबर प्लेट वाली बस नदी में गिर गई। अधिकारी के अनुसार, बस पोखरा से काठमांडू जा रही थी।