Tuesday , September 17 2024

बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचार से आक्रोशित जानकीपुरम जागरूक नागरिक मंच ने निकाला मार्च

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बांग्लादेश में हिंदुओं की हो रही नृसंश हत्याएं व अत्याचार से सम्पूर्ण हिंदू समाज चिंतित तथा आक्रोशित है। अपनी भावनाओं को प्रकट करने के लिए जानकीपुरम जागरूक नागरिक मंच के तत्वावधान में पैदल मार्च निकाला। सहारा स्टेट परिसर के अन्दर शान्ति पूर्ण ढंग से मौन रहकर पैदल मार्च निकालकर सहारा स्टेट के मुख्य द्वार पर इंस्पेक्टर जानकीपुरम उपेंद्र सिंह को ज्ञापन सौंपा।

इस दौरान जानकीपुरम जागरूक नागरिक मंच के संयोजक विनय कृष्ण पाण्डेय, आईएस मिश्रा, राजय कुमार, अशोक दीक्षित, गिरीश श्रीवास्तव, प्रेम कुमार दुबे, दिनेश चन्द्र गुप्ता, राजेश मिश्रा, अनिल अग्रवाल, शशिकान्त वशिष्ठ सहित सहारा स्टेट व सहारा ग्रेस की मातृशक्ति व स्थानीय निवासी उपस्थित रहे।


लोगों ने केंद्र व प्रदेश सरकार से बांग्लादेश में हिंदुओं के खिलाफ हो रही हिंसा तथा महिलाओं व बच्चों पर हो रहे अत्याचार व मंदिरों पर हो रहे हमले को रोकने के लिए तत्काल प्रभाव से आवश्यक कदम उठाने की मांग की।
उन्होंने मांग की कि लखनऊ नगर निगम क्षेत्र में खासकर जानकीपुरम व जानकीपुरम विस्तार में रह रहे अवैध बांग्लादेशी घुसपैठियों को चिन्हित कर उन्हें हटाया जाए। इनको लेकर स्थानीय निवासी अपने को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।