Sunday , September 8 2024

सदियों तक अमर रहेगी शहीद मंगल पाण्डे के शौर्य और बलिदान की गाथा : डा. नीरज बोरा

जयंती पर याद किए गये अमर शहीद मंगल पाण्डे

▪️ विधायक डा. नीरज बोरा ने किया मंगल पांडे की प्रतिमा पर माल्यार्पण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के अग्रदूत एवं सत्तावनी क्रांति के नायक अमर शहीद मंगल पांडे की 197वीं जयंती पर उन्हें याद किया गया। शुक्रवार को अलीगंज के सेक्टर क्यू स्थित मंगल पाण्डेय पार्क में स्थापित उनकी प्रतिमा पर विधायक डा. नीरज बोरा सहित क्षेत्रवासियों ने पुष्पांजलि अर्पित की।

विधायक डा. नीरज बोरा ने कहा कि देश और धर्म के प्रति मंगल पाण्डे की श्रद्धा भावना ने ही उन्हें बगावती बनाया। गाय की चर्बी मिले कारतूस को मुंह से काटने से मना कर उन्होंने विद्रोह की चिंगारी छिटकाई। उनके शौर्य और बलिदान की गाथा सदियों तक अमर रहेगी। देश-धर्म के लिए आत्मोसर्ग का यह उदाहरण पीढ़ियों में प्रेरणा का भाव भरेगा।

इस अवसर पर पूर्व पार्षद बृज किशोर पाण्डेय, रुपाली गुप्ता, पार्षद मान सिंह यादव, भाजपा मण्डल अध्यक्ष लवकुश त्रिवेदी व राम शरण सिंह, सतीश वर्मा, अंकुश बाजपेई, संजय समीर मिश्रा, राम अनुज तिवारी, संजीव तिवारी, नमो नारायण दुबे, अमित सिंह चौहान, राजू सिंह, अपूर्व मिश्रा, अक्षय मिश्र लालू, अमित सिंह, सत्येंद्र सिंह, दीपक सहित स्थानीय जन उपस्थित रहे।