Friday , January 10 2025

वैश्य महासम्मेलन : व्यापारी कल्याण दिवस के लिए जताया आभार, की ये मांग

स्थापित हो भामाशाह की प्रतिमा

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। सरकार द्वारा दानवीर भामाशाह जयंती को व्यापारी कल्याण दिवस के रूप में मनाये जाने के निर्णय का स्वागत करते हुए वैश्य समाज ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति आभार जताया।

शनिवार को अंतराष्ट्रीय वैश्य महासम्मेलन के प्रियदर्शिनी कालोनी स्थित प्रदेश कार्यालय में दानवीर भामाशाह के शौर्य और मातृभूमि के प्रति उनकी उदात्त भावना को याद करते हुए मांग उठाई गई की राजधानी में भामाशाह की विशाल प्रतिमा स्थापित की जाय जिससे नई पीढ़ी स्वराष्ट्र के प्रति समर्पण की प्रेरणा ग्रहण करे।

कार्यक्रम में संगठन के प्रदेश महामंत्री डा. अनिल गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष जग प्रसाद गुप्ता, दिनेश चौरसिया, केसी गुप्ता, राजकुमार गुप्ता, राकेश गुप्ता, अल्पना गुप्ता, पूर्व पार्षद रुपाली गुप्ता, गिरीश केसरवानी, कैप्टन प्रखर गुप्ता, महानगर महिला अध्यक्ष सुनीता गुप्ता, युवा अध्यक्ष अनुराग साहू, कंचन गुप्ता, हर्षिका जायसवाल सहित अन्य मौजूद रहे।