परिवारों के लिए डिज़ाईन किया गया मेड इन इंडिया इलेक्ट्रिक स्कूटर है RIZTA
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भारत के अग्रणी इलेक्ट्रिक स्कूटर निर्माताओं में से एक, एथर एनर्जी ने शनिवार को लखनऊ में अपने ‘मीट रिज़्टा’ समारोह का आयोजन किया। इस समारोह के दौरान इलेक्ट्रिक वाहन खरीदने के इच्छुकों के सामने एथर के नए फैमिली स्कूटर, रिज़्टा और इनोवेटिव हैलो हेलमेट का प्रदर्शन किया गया। आगंतुकों को यहाँ रिज़्टा चलाकर देखने और एथर के एक्सपीरियंस ज़ोन का अनुभव लेने का अवसर मिला, जो ब्रांड की इनोवेटिव टेक्नोलॉजी और डिज़ाईन फिलॉसफी की गहरी समझ प्रदान करने के लिए डिज़ाईन किए गए हैं।
इस अवसर पर रवनीत सिंह फोकेला (चीफ बिज़नेस ऑफिसर, एथर एनर्जी) ने कहा, “लखनऊ में ग्राहक विशेष रूप से फैमिली सेगमेंट में स्कूटर पसंद करते हैं। इसलिए रिज़्टा के साथ हम परिवार के लिए अनुकूल स्कूटर की तलाश करने वाले ग्राहकों की जरूरतों को पूरा करना चाहते हैं। इसमें लंबी और आरामदायक सीट, विशाल स्टोरेज स्पेस, अनेक सुरक्षा विशेषताएं, और राइडिंग का बेहतरीन अनुभव मिलता है। इसलिए रिज़्टा परिवारों के लिए एक उत्तम विकल्प है। रिज़्टा में वही गुणवत्ता, विश्वसनीयता और सुरक्षा मानक हैं, जिनके लिए एथर मशहूर है। हम लखनऊ में रिज़्टा पेश करने के लिए उत्साहित हैं, हमें उम्मीद है कि यहाँ हमारे इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को बहुत अच्छी प्रतिक्रिया मिलेगी।”
एथर एनर्जी ने अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर 2018 में लॉन्च किया था। पिछले सालों में एथर 450 प्लेटफॉर्म पर अपने परफॉर्मेंस स्कूटरों, 450X और 450S के लिए मशहूर रहा है। हाल ही में लॉन्च किए गए रिज़्टा के साथ एथर ने इलेक्ट्रिक स्कूटर के पारिवारिक सेगमेंट में प्रवेश कर लिया है। कंपनी के पास उत्तर प्रदेश में 9 एक्सपीरियंस सेंटर (EC) और भारत में 200 से ज्यादा एक्सपीरियंस सेंटर (EC) हैं। साथ ही, एथर के पास भारत में सबसे बड़े इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर फास्ट चार्जिंग नेटवर्क्स में से एक है। उत्तर प्रदेश में 80 से ज्यादा फास्ट चार्जिंग स्टेशन, एथर ग्रिड और भारत में 2000 से ज्यादा एथर ग्रिड स्थापित हो चुकी है।
रिज़्टा दो मॉडलों और तीन वैरिएंट्स में उपलब्ध है। रिज़्टा S और रिज़्टा Z में 2.9kWh की बैटरी और टॉप-एंड मॉडल रिज़्टा Z में 3.7kWh की बैटरी है। 2.9kWh वैरिएंट से 123 किलोमीटर की अनुमानित आईडीसी रेंज और 3.7kWh वैरिएंट से 159 किलोमीटर की रेंज मिलती है। रिज़्टा S तीन मोनोटोन कलर्स में और रिज़्टा Z सात कलर्स में उपलब्ध है, जिनमें तीन मोनोटोन और चार ड्युअल-टोन विकल्प शामिल हैं।
रिज़्टा परिवारों के लिए डिज़ाईन और इंजीनियर किया गया है, जिसमें कम्फर्ट, सुविधा और सुरक्षा को सबसे ज्यादा महत्व दिया गया है। रिज़्टा की सीट बाजार में उपलब्ध सबसे बड़ी और सबसे आरामदायक सीटों में से एक है। इसमें 56 लीटर का विशाल स्टोरेज मिलता है, जिसमें 34 लीटर का अंडरसीट स्टोरेज और 22 लीटर की वैकल्पिक फ्रंक एक्सेसरी है। इसके बड़े फ्लोरबोर्ड से राईडर को पर्याप्त लैग स्पेस मिलता है।
सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए रिज़्टा में एथर ने स्किडकंट्रोल™ फीचर पेश किया है। यह एथर का एक प्रोप्राइटरी ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम है, जो कम फ्रिक्शन वाली सतहों जैसे रेत, बजरी, पानी या तेल वाली सतहों पर एक्सलेरेशन देने पर फिसलने से बचाने लिए मोटर टॉर्क को सुगमता से कंट्रोल करता है। रिज़्टा की अन्य सुरक्षा विशेषताओं में फॉलसेफTM, इमरजेंसी स्टॉप सिग्नल (ESS), थेफ्ट एवं टो डिटेक्ट, और पिंग माई स्कूटर शामिल हैं।
ये तीनों वैरिएंट दो राइडिंग मोड्स – ज़िप और स्मार्टईको के साथ 80 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चल सकते हैं। साथ ही, 450 सीरीज़ में दिए गए मैजिकट्विस्ट™, ऑटोहोल्ड™ और रिवर्स मोड जैसी राइड असिस्ट फीचर्स रिज़्टा में भी दिए गए हैं। मैजिक ट्विस्ट फीचर द्वारा यूज़र्स थ्रॉटल से स्पीड कंट्रोल कर सकते हैं। सीधी दिशा में थ्रॉटल घूमने पर स्पीड बढ़ती है और उल्टी दिशा में घुमाने पर ब्रेक लगता है। जब यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ढलान पर ले जाया जाता है, तब ऑटोहोल्ड फीचर इसको थामकर रखता है। रिवर्स मोड द्वारा स्कूटर को आसानी से रिवर्स किया जा सकता है और इसे पीछे की ओर खींचने की जरूरत नहीं पड़ती।
एथर हैलो हेलमेट का प्रदर्शन भी किया। यह हरमन कार्डन के बेहतरीन ऑडियो फीचर के साथ अत्याधुनिक हेलमेट है। इसकी प्रोप्राइटरी ऑटो वियरडिटेक्ट टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग और हैंडलबार में दिए गए म्यूजिक एवं कॉल कंट्रोल के साथ राइडर्स को बहुत सुगम अनुभव मिलता है। हैलो हेलमेट में एथर चिटचैटTM फीचर भी है, जिसकी मदद से राइडर और पिलियन हेलमेट टू हेलमेट बातचीत कर सकते हैं। यह दो रंगों और स्लीक एवं आधुनिक डिज़ाइन में आता है।
रिज़्टा के तीनों वैरिएंट्स के साथ एथर का 5 साल का वैकल्पिक वॉरंटी प्रोग्राम, ‘एथर बैटरी प्रोटेक्ट’ मिलता है, जो बैटरी वॉरंटी को 5 साल/60,000 किलोमीटर तक बढ़ा देता है। इस वॉरंटी प्रोग्राम में केवल बैटरी की खराबी ही कवर नहीं होती बल्कि 5 साल पूरे होने के बाद बैटरी की कम से कम 70% हैल्थ बची रहने की गारंटी भी मिलती है।
2.9 kWh बैटरी वाले रिज़्टा S और रिज़्टा Z होम चार्जिंग के लिए 350W के एथर पोर्टेबल चार्जर और 3.7 kWh बैटरी वाला टॉप एंड रिज़्टा Z 700W के नए एथर ड्युओ चार्जर के साथ आता है।
2.9 kWh बैटरी के साथ एथर रिज़्टा S का मूल्य 1,09,999 लाख रुपये (एक्स-शोरूम लखनऊ) है। 2.9 kWh के साथ एथर रिज़्टा Z का मूल्य 1,24,999 रुपये (एक्स-शोरूम लखनऊ) और 3.7 kWh के साथ एथर रिज़्टा Z का मूल्य 144,999 रुपये (एक्स-शोरूम लखनऊ) है।