Friday , January 10 2025

श्रीराम पार्क में शुभ योग कुलम ने आयोजित किया योग कार्यक्रम

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। योग दिवस के अवसर पर गोमतीनगर के विश्वास खंड 2 में स्थित श्रीराम पार्क में शुभ योग कुलम द्वारा योग का आयोजन किया गया। जिसमे योग के विभिन्न आसनों के बाद उपस्थिति लोगो को प्रमाणपत्र वितरित कर सम्मानित किया गया।


योग प्रशिक्षिका और कुलम की संचालिका शुभांगी ने अपने संबोधन में योग के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि मानसिक शांति और सामंजस्य को भी बढ़ावा देता है। उन्होंने कहाकि योग भारतीय संस्कृति की एक अमूल्य धरोहर है, जो सम्पूर्ण विश्व को स्वस्थ और समृद्ध जीवन का संदेश देती है।

शुभांगी के निर्देशन में अन्निका दुबे ने लोगो को योग कराया।कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजली उपाध्याय, सरोज त्रिपाठी, किरण सिंह, मधुलिका बहुगुणा, अमिता मेहरोत्रा, कांती चौधरी, छमा टंडन, सुनीता पांडेय, आभा मालवीय, आराधना टंडन, ज्योत्सना दुबे, गरिमा चौधरी, शिखा उपाध्याय, समिता, गुंजन चतुर्वेदी, प्रियंका चतुर्वेदी, नेहा मिश्र, दीपिका सिंह, कंचन, मीना श्रीवास्तव, मीरा श्रीवास्तव, आदित्य, सचिन आदि का विशेष योगदान रहा।