Sunday , November 24 2024

केंद्रीय विद्यालय पुरातन छात्र समिति ने केवी गोमतीनगर में किया पौधरोपण

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। केंद्रीय विद्यालय पुरातन छात्र समिति के तत्वावधान में केवी गोमतीनगर में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। केवी गोमतीनगर के प्राचार्य एसके अग्रवाल और केवी शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष केएम यादव के नेतृत्व में उपस्थित छात्रों ने विद्यालय के मैदान में आम, मोहोगनी, नीम सहित कई छायादार पौधे लगाएं।

इस मौके पर अंजार सिद्दीकी ने कहा कि गर्मी से निजात सिर्फ और सिर्फ पेड़ ही दिला सकते है, ऐसे में पौधरोपण ही एकमात्र विकल्प है। अगर हमारे चारों ओर हरियाली होगी तो गर्मी में काफी कमी आएगी। पूर्व छात्रा श्वेता सिंह ने कहाकि पौधरोपण की सारी जिम्मेदारी सिर्फ प्रशासन की नहीं है, इसमें समाजिक सहभागिता नितांत आवश्यक है। हम सब को मिल-जुलकर पौधरोपण के लिए अपनी अपनी भागीदारी देनी पड़ेंगी। इस अवसर पर अंजार सिद्दीकी, योगेश, धनंजय, फैसल, श्वेता सिंह, गौरव, अजय, उमेश, रणंजय, कामिनी, शालिनी सहित कई पूर्व छात्र- छात्राओं ने पौधरोपण करने में अपना श्रमदान किया।