Wednesday , January 8 2025

Lulu Mall : पर्यावरण दिवस पर आयोजित की साईकिल प्रतियोगिता

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लुलु मॉल और डेकाथलॉन ने साथ मिलकर चार एवं पांच जून को पर्यावरण को बेहतर और हरा भरा रखने की सोच से एक साईकिल प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस प्रतियोगिता में ग्राहकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में एक बार में चार प्रतिभागी ही प्रतिभाग कर सकते थे। जीतने वाले प्रतियोगी को पर्यावरण दिवस के धरोहर के स्वरूप उपहार में ग्रीन ट्री दिया गया।

लुलु मॉल के जनरल मैनेजर समीर वर्मा ने कहाकि पर्यावरण बचाना एवं उसे सुरक्षित रखना हमारा पहला कर्तव्य होना चाहिए। आज के दौर में जब प्रदूषण और ग्लोबल वार्मिंग इतनी तेजी से बढ़ रही है, उसको संभालने का काम करने का एक मात्र तरीका है वातावरण को शुद्ध एवं हरा रखना।