गोरखपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को लेकर जनपद में सम्मेलन बैठक तथा जनसभा का दौर अब शुरू हो गया है। इसके क्रम में गुरुवार को उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने सहजनवां में बूथ अध्यक्ष कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोधित किया। इसके पहले उन्होंने पंडित दीनदयाल उपाध्याय तथा श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि प्रधामनंत्री मोदी और मुख्यमंत्री योगी के नेतृत्व में देश प्रदेश में बिजली, शिक्षा, यातायात,कृषि, उद्योग, पानी बिजली, सड़क इंफ्रास्ट्रक्चर स्वास्थ्य की व्यवस्था सुदृढ हुई हैं। वन डिस्ट्रिक्ट वन प्रोडक्ट में जिस प्रकार गोरखपुर का टेरा कोटा प्रोडक्ट विश्व प्रसिद्ध है, उसी प्रकार सिद्धार्थनगर का काला नमक सहित हर जिले में एक प्रोडक्ट फेमस है। उन्होंने कहा कि कानून व्यवस्था दुरुस्त हुई, अपराधी, माफियाओं का दहशत खत्म हुआ है। सपा पर तंज कसते हुए कहा कि सपा तो भाई और भौजाई में ही सिमटी हुई है।