Friday , January 10 2025

नेताजी सुभाष चंद्र बोस महिला महाविद्यालय प्रवेश शुरू, छात्र भी ले सकेंगे एडमिशन

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय अलीगंज में नए सत्र 2024-25 हेतु प्रवेश प्रक्रिया प्रारम्भ कर दी गई गई। प्राचार्य प्रो. अनुराधा तिवारी ने बताया कि विज्ञान वाणिज्य कला तथा बीबीए प्रथम वर्ष में प्रवेश हेतु प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी। उन्होंने बताया कि नव प्रवेशित छात्राओं हेतु महाविद्यालय ने अनेक पाठ्यक्रम प्रारम्भ किए गए हैं। जिसमें से अनेक पाठ्यक्रम रोज़गार परक हैं तथा कुछ प्रफ़ेशनल कोर्सेस भी हैं।

ये भी पढ़े : IIT KANPUR : सीईआर और ईएएल ने की उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल की मेजबानी

उन्होंने बताया कि छात्राओं को पीजीडीएम की डिग्री हेतु महाविद्यालय ने पुणे स्थित संस्थान पुणे इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट के साथ एक अनुबंध किया है। इसके अंतर्गत संस्था द्वारा महाविद्यालय में पीजीडीएम कोर्स शुरू किया गया है, ये कोर्स हाइब्रिड मोड में चलाया जाएगा। महाविद्यालय में इसकी भौतिक कक्षाएँ भी चलेंगी साथ ही ऑन लाइन मोड पर भी कक्षाएँ संचालित होंगी। इसके पूरे कोर्स की फ़ीस ढाई लाख रुपया होगी। आवश्यकता अनुसार इसके लिए ऋण सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। साथ ही छात्राओं को रोज़गार मिल सके इसके लिए इंटर्न्शिप भी कराई जाएगी, इसकी योग्यता स्नातक होगी।

इसके अलावा महाविद्यालय में जीएसटी तथा टैली  अड्वैन्स इक्सेल पाठ्यक्रम भी लगभग दो वर्षों से संचालित हो रहा है। साठ दिवसीय इस कोर्स के चार बैच उत्तीर्ण होकर प्रमाण पत्र प्राप्त कर चुके हैं। टैली का कुल शुल्क दो हज़ार पाँच सौ तथा अड्वैन्स इक्सेल का शुल्क रुपया एक हज़ार पाँच सौ होगा। इन कोर्स में महाविद्यालय में अध्ययनरत कोई भी छात्रा प्रवेश ले सकती है, जबकि पीजीडीएम में महाविद्यालय के अलावा अन्य छात्र छात्राएँ भी प्रवेश हेतु पात्र होंगे।