बहराइच में भाजपा प्रत्याशी डॉ. आनंद गौड़ के नामांकन शामिल हुये उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक
लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक मंगलवार को बहराइच में भाजपा के लोकसभा उम्मीदवार डॉ. आनंद गौड़ के नामांकन में सम्मिलित हुए। इससे पूर्व हुई नामांकन सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि देश में जबसे मोदी की सरकार आई है। भ्रष्टाचारी जेल में है और भ्रष्टाचार पूरी तरह बंद हो गया है। वर्ष 2014 से पहले की सरकार योजनाएं तो बनाती थी लेकिन उसको धरातल पर लाने के लिए बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का खेल होता था। प्रदेश में हम सभी 80 सीटें जीत रहे हैं।

उप मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश में कहीं भी कोई लड़ाई में नहीं है। देश में 2014 से मोदी सरकार और प्रदेश में 2017 में प्रदेश में योगी सरकार आने के बाद देश व प्रदेश की दिशा व दशा बदल गई है। पूर्व की सरकारें गरीबों के लिए योजनाएं तो बनाती थी लेकिन वह भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ जाती थी। आज मोदी सरकार की जितनी भी योजनाएं हैं सबका लाभ बिना किसी भेदभाव के पात्रों को मिल रहा है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बिचौलिया राज को पूरी तरह समाप्त कर दिया है। सरकार की मदद सीधे खाते में मिल रही है।

श्री पाठक ने कहा कि भाजपा सरकार का शासन कैसा है यह किसी से छिपा नहीं है। पिछली सरकार में गुंडाराज, दंगाराज को जनता झेल चुकी है। 2017 के बाद यूपी में दंगा और गुंडई पूरी तरह समाप्त हो गई है। गुंडे और माफिया जेलों में चक्की पीस रहे हैं। वे अब मंत्रियों की गाड़ियों में घूमते नजर नहीं आते।
उन्होंने कहा कि इंडी अलायंस को रायबरेली और अमेठी में लड़ाने को प्रत्याशी नहीं मिल रहे हैं। प्रदेश की सभी 80 सीटों पर भाजपा प्रत्याशी जीत रहें हैं। उपमुख्यमंत्री ने जिले की जनता से अपील करते हुए कहा कि आज देश व प्रदेश की तकदीर बदलने का सवाल है। इसलिए सभी एकजुट होकर भाजपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताकर विपक्ष के प्रत्याशियों की जमानत जब्त कराने का कार्य करें।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal