Sunday , November 24 2024

नेशनल पीजी कॉलेज में मनाया गया पृथ्वी दिवस

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेशनल पीजी कॉलेज के भूगोल विभाग द्वारा पृथ्वी दिवस के अवसर पर ‘प्लास्टिक मुक्त पृथ्वी’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्राचार्य प्रोफेसर देवेन्द्र कुमार सिंह ने कहाकि आने वाले समय में प्लास्टिक का उपयोग महाविद्यालय में प्रतिबंध किया जाएगा। क्योंकि प्लास्टिक विभिन्न माध्यमों से हमारे शरीर में रक्त प्रवाह के रूप में बहता है, और साथ ही हमारे आंतरिक भागों में चिपक जाता है, और कैंसर जैसे विकारों को बढ़ावा देता है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी छात्र-छात्राओं ने प्राचार्य प्रोफेसर देवेंद्र कुमार सिंह, भूगोल विभाग के अध्यक्ष प्रोफेसर पीके सिंह, मैनचेस्टर यूनिवर्सिटी के भूगोल विभाग के पूर्व छात्र डॉ. महबूब सहाना, पर्यावरणविद् कृष्णा नंद राय, सत्य प्रकाश तिवारी डायरेक्टर सानवी कल्याण फाउंडेशन, सहयोगी शिक्षिका डॉ. ऋतु जैन, डॉ. अमित कुमार गुप्ता, डॉ. अभिषेक सिंह, रिसर्च स्कॉलर रितांशू तिवारी, आशुतोष राजपूत सहित सभी ने प्लास्टिक के संकट को समाप्त करने और हमारे ग्रह पर हर जीवित प्राणी के स्वास्थ्य की रक्षा करने का संकल्प लिया।