Tuesday , September 17 2024

AKTU : क्लासरूम गुणवत्ता बढ़ाने के लिए करायेगा एफडीपी

– स्क्रीनिंग के बाद इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग विषयों के 21 फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम का किया गया चयन

– विश्वविद्यालय से संबद्ध संस्थानों में करायी जाएगी एफडीपी

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय अपने संबद्ध संस्थानों में फैकल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम कराने का निर्णय लिया है। कुलपति प्रो. जेपी पांडेय के निर्देशन में स्क्रीनिंग के बाद इंजीनियरिंग और गैर इंजीनियरिंग विषयों के 21 एफडीपी संबद्ध संस्थानों में आयोजित किये जाएंगे। संस्थानों को इन्हें 15 सितंबर के पहले कराना होगा। इसे आयोजित कराने के लिए विश्वविद्यालय आर्थिक सहायता भी देगा।

क्लासरूम गुणवत्ता बढ़ाना है मकसद

विश्वविद्यालय ने एफडीपी कराने का निर्णय क्लासरूम में शैक्षणिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गुणवत्ता को बढ़ाने के लिए लिया है। इससे शोध और नवाचार के लिए जहां बेहतर वातावरण बनेगा वहीं संस्थानों में एनईपी 2020 के क्रियान्वयन में भी मदद मिलेगी। एफडीपी में नई उभरती तकनीकी के साथ ही एनईपी, आर्किटेक्चर और प्लानिंग में नई शोध की संभावनाएं, उद्यमिता और नवाचार, सतत विकास के लिए हालिया सिद्धांत के अलावा नैक ग्रेडिंग आदि विषय को रखा गया है। इससे शिक्षकों को कुछ नया सीखने का अवसर मिलेगा।