Saturday , January 11 2025

बाल गाइड इंटर कॉलेज : UP BOARD की मेरिट में दबदबा कायम रख मेधावियों ने बढ़ाया मान

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शनिवार दोपहर यूपी बोर्ड की 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया। जिसमें विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी बाल गाइड इंटर कॉलेज गोसाईगंज लखनऊ के मेधावियों ने मेरिट में स्थान हासिल कर अपना दबदबा कायम रखा। 

इंटरमीडिएट में 96.2% अंकों के साथ अपराजिता ने यूपी की मेरिट में नौवीं व लखनऊ मेरिट में चौथी रैंक हासिल की। वहीं 95.2% अंकों के साथ SRIYANK SINGH ने नौंवी और 95% अंकों के साथ अदिति वर्मा ने दसवीं रैंक हासिल कर परिवार व विद्यालय का मान बढ़ाया। 

हाईस्कूल में 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ मानस कुमार ने तीसरी रैंक और 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ सोम आंनद वर्मा ने नौवीं रैंक हासिल की। वहीं मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व पैरेंट्स को दिया। उनका मानना है कि नियमित सेल्फ स्टडी से सफलता अवश्य मिलती है।