Tuesday , September 17 2024

बाल निकुंज : यूपी बोर्ड में दबदबा कायम, मेरिट में स्थान हासिल कर बढ़ाया मान

 

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। शनिवार को घोषित हुए यूपी बोर्ड के परीक्षा परिणामों में बाल निकुंज स्कूल्स एण्ड कालेजेज के मेधावियों ने दबदबा कायम रखा। हाई स्कूल में बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी शाखा के आरव गौतम ने लखनऊ मेरिट में दूसरी, मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के शिवांश पाण्डेय ने तीसरी, बेलीगारद की विभा पाल ने चौथी, पल्टन छावनी के आर्यन विश्वकर्मा ने पांचवीं व तान्या मिश्रा ने सातवीं, मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के लवकेश शुक्ला ने आठवी, अबुल हसन, लक्की यादव, प्रांजल दीक्षित ने नौवीं रैंक हासिल की।

वहीं इंटरमीडिएट में मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के दिव्यांश मिश्रा ने लखनऊ मेरिट में छठी, कुशाग्र श्रीवास्तव व लक्की कुमार ने दसवीं रैंक हासिल कर सफलता का परचम लहराया। सभी शाखाओं में शत-प्रतिशत रिजल्ट रहा और मेधावियों ने सफलता का परचम लहराया। सभी मेधावियों ने सफलता का श्रेय टीचर्स व अभिभावकों को दिया। 

परीक्षा परिणाम घोषित ही विद्यालय पहुंचे मेधावियों ने सफलता का जश्न मनाया। विद्यालय के एमडी एचएन जायसवाल, प्रिंसिपल व टीचर्स ने बच्चों को मिठाई खिलाकर व माला पहनाकर उनका उत्साह बढ़ाया व उनकी कड़ी मेहनत की सफलता पर बधाई दी। उन्होंने सभी मेधावियों को बधाई देते हुए इसे टीचर्स व स्टूडेंट्स की कड़ी मेहनत और पैरेंट्स के सहयोग का परिणाम बताया।

IAS, चिकित्सक व इंजीनियर बनना चाहते हैं मेधावी

10वीं में 96.33 अंकों के साथ लखनऊ में दूसरी रैंक हासिल करने बाल निकुंज इंग्लिश स्कूल पल्टन छावनी के आरव गौतम की तमन्ना सिविल सर्विसेज में जाने की है। आरव के पिता महेश गौतम किसान और माँ गीता गौतम गृहणी है।

10वीं में 96.17 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में तीसरी रैंक हासिल करने वाले मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के शिवांश पाण्डेय आईएएस अधिकारी बनना चाहते है। शिवांश के पिता राजू पाण्डेय निजी शिक्षक है और माँ नीलम पाण्डेय सरकारी शिक्षिका है।

10वीं में 96 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में चौथी रैंक हासिल करने वाली बाल निकुंज गर्ल्स अकेडमी बेलीगारद की छात्रा विभा पाल चिकित्सक बनकर उन मरीजों की सेवा करना चाहती है जो आर्थिक अभाव के चलते बेहतर इलाज से वंचित रह जाते हैं। विभा के पिता रामचंदर पाल बिजनेसमैन हैं।

10वीं में 95.33 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में आठवीं रैंक हासिल करने वाले मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के लवकेश शुक्ला इंजीनियर बनना चाहते हैं। लवकेश के पिता श्यामू शुक्ला प्राइवेट नौकरी करते है और मां मंजू गृहणी हैं।

10वीं में 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में नौंवी रैंक हासिल करने वाले मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के लकी यादव इंजीनियर बनना चाहते हैं। लकी के पिता नरेंद्र सिंह होमगार्ड विभाग में कार्यरत है और मां रेनू यादव गृहणी हैं।

10वीं में 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में नौंवी रैंक हासिल करने वाले मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के अबुल हसन इंजीनियर बनना चाहते हैं। अबुल के पिता ग़ौसुल आजम किसान है और मां शमसुन निशा गृहणी हैं।

10वीं में 95.17 प्रतिशत अंकों के साथ लखनऊ में नौंवी रैंक हासिल करने वाले मोहिबुल्लापुर BOYS विंग के प्रांजल दीक्षित NDA में जाना चाहते हैं। प्रांजल के पिता पंकज कुमार दीक्षित प्राइवेट नौकरी करते है और मां ममता देवी गृहणी हैं।

12वीं में 95.80 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में छठा स्थान प्राप्त करने वाले मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के दिव्यांश मिश्रा साफ्टवेयर इंजीनियर बनना चाहते हैं। दिव्यांश के पिता दिलीप कुमार मिश्रा प्राइवेट नौकरी करते हैं और मां वंदना गृहणी है।  

12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के कुशाग्र श्रीवास्तव नीट की तैयारी कर रहे है। वह चिकित्सक बनकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। कुशाग्र के पिता संदीप कुमार श्रीवास्तव और मां रंजना श्रीवास्तव निजी शिक्षक है।  

12वीं में 95 प्रतिशत अंक प्राप्त कर लखनऊ में दसवां स्थान प्राप्त करने वाले मोहिबुल्लापुर ब्वॉयज विंग के लक्की कुमार नीट की तैयारी कर रहे है। वह चिकित्सक बनकर बेहतर स्वास्थ्य सेवा में अपना योगदान देना चाहते हैं। कुशाग्र के पिता शिवमूरत प्राइवेट नौकरी और मां मीरा देवी गृहणी है।