Thursday , September 19 2024

बीबीडीएन आईआईटी : UPSC में प्रिंस बाबू मिश्रा ने हासिल की 505वीं रैंक

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। बाबू बनारसी दास नार्दन इंडिया इंस्टीटृयूट ऑफ टेक्नॉलोजी (बीबीडीएन आईआईटी) के बीटेक सिविल इंजीनयरिंग 2018 के पास आउट छात्र प्रिन्स बाबू मिश्रा संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) परीक्षा 2023 में 505वीं रैंक लाकर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप का नाम रोशन किया। उनकी इस सफलता पर बीबीडी एजुकेशनल ग्रुप की चेयरपर्सन अलका दास गुप्ता एवं बीबीडी ग्रुप के प्रेसीडेंट विराज सागर दास ने हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।

बीबीडीएनआईआईटी के डायरेक्टर (इंजी.) डा. वीके सिंह ने इस सफलता पर बधाई देते हुए कहाकि प्रिंस बाबू मिश्रा सदैव कड़ी मेहनत व लगन से पढ़ाई के पक्षधर रहे हैं। यही वजह है कि एकेटीयू 2018 की मेरिट लिस्ट में द्वितीय स्थान हासिल कर बी.टेक सिविल इंजीनियरिंग में सिल्वर मेडल प्राप्त किया था।