Thursday , November 21 2024

कांग्रेस के पास न नीति, न नेता और न साफ नीयत : योगी आदित्यनाथ

गरीबों को भूखों मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी कांग्रेसः सीएम योगी

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को राजस्थान में किया चुनाव प्रचार 

सीएम योगी ने भरतपुर लोकसभा सीट से भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के लिए कमल खिलाने का किया आह्वान

भरतपुर (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को राजस्थान की चुनावी सभा में पहुंचे। उनकी पहली जनसभा भरतपुर लोकसभा क्षेत्र में हुई। यहां से पूर्व सांसद व भाजपा उम्मीदवार रामस्वरूप कोली के लिए वोट की अपील करते हुए कहा कि ‘अबकी बार 400 पार’ के लिए रामस्वरूप कोली को भी विजयी बनाना होगा। सीएम योगी आदित्यनाथ ने केंद्र की मोदी व राज्य की भजनलाल सरकार के कार्यों के बलबूते भाजपा के पक्ष में मतदान का आग्रह किया तो वहीं कांग्रेस को निशाने पर रखा। साथ ही राजस्थान विधानसभा चुनाव में कमल खिलाने के लिए राजस्थान वासियों के प्रति आभार जताया। 

कांग्रेस के लोग बेदम रहते थे और घुटने टेकते थे

कांग्रेस मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निशाने पर रही। उन्होंने कहा कि एक तरफ ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट कहती है कि पाकिस्तान के अंदर चुन-चुन कर आतंकवादी मारे जा रहे हैं। दुनिया आतंकवाद को बोझ मान रही है। समाज के बोझ यह आतंकवादी मारे ही जाने चाहिए। यह सबकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं, लेकिन कांग्रेस अपनी सरकार के समय गरीबों को भूखों मारती थी और आतंकवादियों को बिरयानी खिलाती थी। वहीं मोदी जी चार साल से 80 करोड़ गरीबों को फ्री राशन की सुविधा दे रहे हैं। केंद्र सरकार किसानों, गरीबों, महिलाओं, युवाओं को ध्यान में रखकर अपनी योजनाओं को बनाते हुए कार्य कर रही है। 

किसी की हिम्मत नहीं कि वह भारत के खिलाफ बोलने की ताकत जुटा सके

सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में नया भारत दुनिया की ताकत बन रहा है। दो-तीन दिन पहले इंग्लैंड के प्रतिष्ठित समाचार ‘द गार्डियन’ की रिपोर्ट ने बताया कि पाकिस्तान के अंदर 20 दुर्दांत अपराधी मारे गए हैं। हो सकता है कि यह भारत ने मारे हो, लेकिन कल तक आतंकवादियों को प्रश्रय देने वालों में से किसी की भी हिम्मत नहीं कि वे भारत के खिलाफ बोलने की ताकत कर सकें। नया भारत अपने नागरिकों व सीमाओं की सुरक्षा करना जानता है। राजस्थान के लोग सिर्फ राम-राम सा ही नहीं करते, बल्कि सीमा की सुरक्षा में सेंध लगाने आतंकियों का राम नाम सत्य भी कर देते हैं। पीएम मोदी के नेतृत्व में भारत के नागरिकों का दुनिया में सम्मान बढ़ा है। नक्सलवाद, उग्रवाद व आतंकवाद समाप्त हुआ है। 1952 में देश को धारा-370 का दंश देने वाली कांग्रेस के इस फैसले को पीएम मोदी व गृह मंत्री अमित शाह ने सदैव के लिए समाप्त कर दिया। 

कांग्रेस के समय नीति, नेता व निर्णय नहीं हो पाते थे

सीएम ने कहा कि कांग्रेस की नीयत साफ नहीं थी। इनके समय नीति, नेता और निर्णय नहीं हो पाते थे पर मोदी सरकार में बनी योजनाओं का कोई सानी नहीं है। सीएम ने केंद्र सरकार के विकास कार्यों को भी गिनाते हुए कहा कि भाजपा शासन में सुरक्षा, समृद्धि और विकास हो रहा है। कांग्रेस के लोग अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण नहीं करा पाते। वे कहते थे कि राम हुए ही नहीं। भरतपुर के बगल में मथुरा, वृंदावन, गोकुल, बरसाना, नंदगांव, गोवर्धन है, फिर भी कांग्रेस के लोग कहते हैं कि कृष्ण हुए ही नहीं। कांग्रेसी हमारे इतिहास व विरासत पर प्रश्न खड़ा करते हैं। सीएम ने आह्वान किया कि विकसित भारत के लिए विकसित राजस्थान चाहिए। विकसित राजस्थान के लिए विकसित भरतपुर और विकसित भरतपुर के लिए रामस्वरूप कोली चाहिए। राजस्थान की ओर से 25 मनकों की जो माला जानी है,  उसमें भरतपुर की भी एक माला होनी चाहिए।

समृद्ध-पराक्रमी परंपरा का वारिस विभाजनकारी राजनीति को प्रश्रय नहीं दे सकता 

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हम लोग समृद्ध विरासत के उत्तराधिकारी हैं। महाराज सूरजमल ने औरंगजेब के छक्के छुड़ाते हुए मुगल सेनाओं के किले में भूसा भरवा दिया था। उन्होंने मुगलों को औकात दिखाते हुए कहा था कि भारत को रौंदने का सपना देखने वालों, अब यही भूसा खाओ। मुगल सेना उनके सामने नाक रगड़ने को मजबूर हो गई थी। गरीबों के हितों पर डकैती डालने वाले कांग्रेसियों को भी अब सही जगह दिखाने की आवश्यकता है। समृद्ध-पराक्रमी परंपरा का वारिस विभाजनकारी राजनीति को प्रश्रय नहीं दे सकता। हम नए भारत का दर्शन कर रहे हैं। एक तरफ महाराज सूरजमल की समृद्ध विरासत है तो दूसरी तरफ किसानों के मसीहा चौधरी चरण सिंह को भारत रत्न देकर पीएम मोदी ने सम्मान दिया है। इसके जरिए चौधरी साहब के द्वारा अपने कार्यकाल में किसानों, गरीबों के लिए किए गए कार्य के प्रति कृतज्ञता ज्ञापित किया गया है। 

यूपी में अब कर्फ्यू और दंगा नहीं होता 

सीएम ने कहा कि यूपी में अब कर्फ्यू व दंगा नहीं होता पर धूम-धड़ाके से कांवड़ यात्रा निकलती है। हमारी पीढ़ी सौभाग्यशाली है कि वह अयोध्या में राम मंदिर का दर्शन कर रही है। आपके एक-एक वोट ने देश की तकदीर व तस्वीर को बदला है। आपने वोट का सही इस्तेमाल नहीं किया होता तो न सुरक्षा मिलती, न विकास होता और न ही अयोध्या में राम मंदिर बन पाता। कांग्रेस खुद में समस्या है। आपका एक वोट अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण भी करता है तो देश की सीमाओं की भी सुरक्षा करता है। कोरोना में जब कांग्रेस व अन्य दलों के लोग गायब थे तो मोदी जी अपनी परवाह किए बिना एक-एक राज्यों में जाकर कार्य कर रहे थे। सीएम ने पूछा कि क्या आपने मोदी जी के पहले किसी प्रधानमंत्री को सीमा पर सैनिकों संग होली-दीवाली मनाते देखा है। 

इस अवसर पर भाजपा राजस्थान की प्रभारी विजया रहाटकर, भरतपुर की सांसद रंजीता कोली, गृह राज्यमंत्री जवाहर सिंह बेढम, प्रदेश मंत्री भूपेंद्र सैनी, संभाग प्रभारी हेमराज मीणा, भाजपा जिलाध्यक्ष मनोज भारद्वाज, विधायक श्रीबहादुर सिंह,  महंत बलवीर दास आदि मौजूद रहे।