Wednesday , April 2 2025

वैभव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट  : CAL के बल्लेबाजों ने लखनऊ को दिलाई शानदार जीत


लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। दो रन से शतक से चूके मैन ऑफ द मैच अक्शदीप नाथ (98) की कप्तानी पारी से क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने वैभव मेमोरियल टी-20 क्रिकेट टूर्नामेंट में गौतमबुद्धनगर को 6 विकेट से हराते हुए शानदार जीत दर्ज की। जीत में कृतज्ञ सिंह (नाबाद 69) व प्रियांशु पाण्डेय (43) ने भी आतिशी पारियां खेली।

मेरठ में खेले जा रहे टूर्नामेंट में गौतमबुद्धनगर ने 19.2 ओवर में 4 विकेट पर 241 रन का स्कोर बनाया। टीम की ओर से अभय (77 रन, 39 गेंद, 7 चौके, 5 छक्के), विशाल पाण्डेय (58 रन, 25 गेंद, 7 चौके, 4 छक्के) व माधव कौशिक (54 रन, 27 गेंद, 10 चौके) ने अर्धशतकीय पारियां खेली। लखनऊ से रोहित द्विवेदी ने 4 ओवर में 34 रन देकर 3 विकेट चटकाए। कृतज्ञ सिंह, मनीष शर्मा व अक्शदीप नाथ को 1-1 विकेट मिले।

जवाब में उतरी क्रिकेट एसोसिएशन लखनऊ (सीएएल) ने 19.2 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 246 रन बनाकर 6 विकेट से जीत अपने नाम कर ली। सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने मात्र 18 गेंदों पर 4 चौके व 4 छक्के से आतिशी 43 रन बनाते हुए टीम को तेज शुरुआत दी।

उनका साथ देते हुए कप्तान अक्शदीप नाथ ने मात्र 50 गेंदों पर आतिशी 98 रन जोड़े। उन्होंने अपनी पारी में 9 चौके व 6 छक्के भी जड़े। इसके अलावा कृतज्ञ सिंह ने 34 गेंदों में 8 चौके व 3 छक्के से नाबाद 69 रन जोड़े। शौर्य ने 22 रन का योगदान किया। गौतमबुद्धनगर से दीपांशु यादव को दो विकेट मिले।