लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। भाजपा लखनऊ महानगर इकाई द्वारा गुरुवार को बूथ स्तर पर मोदी परिवार होली मिलन कार्यक्रम आयोजित किया गया। कैंट विधानसभा के बूथ संख्या 301, पिगरी छोटी लाल कुर्ती सदर में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने कहाकि होली का त्यौहार रंगों के साथ जीवन में खुशहाली समृद्धि लेकर आता है। इस बार पार्टी द्वारा मोदी परिवार होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें परिवार के एक-एक सदस्य से मिलकर पीएम नरेंद्र मोदी का राम-राम करना है।


लखनऊ महानगर अध्यक्ष आनंद द्विवेदी ने कहाकि कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि अपने-अपने बूथ पर बूथ समिति, पन्ना प्रमुखों व वरिष्ठ कार्यकताओं के साथ होली मिलन कर रहे है। पूरे लखनऊ महानगर में 1312 बूथों पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

लखनऊ उत्तर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. नीरज बोरा फैजुल्लागंज क्षेत्र स्थित शक्ति केंद्र संयोजक रामकुमार पाल के आवास पर आयोजित बूथ होली मिलन कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी की ओर से राम-राम कहकर सभी को होली की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। इस मौके पर पार्षद प्रतिनिधि अंकुश बाजपेई, मंडल महामंत्री पुनीत शुक्ला, नम्रता श्रीनेत, वॉर्ड अध्यक्ष शैलेन्द्र मौर्य सहित क्षेत्रीयजन उपस्थित रहे।
कैंट कार्यक्रम में मंडल अध्यक्ष रूपा देवी, पार्षद रतन सिंघानिया, पार्षद संजय दयाल, प्रमोद शर्मा एवम अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री मुकुट बिहारी वर्मा, लखनऊ महानगर उपाध्यक्ष घनश्याम दास अग्रवाल विनय खंड गोमती नगर बूथ संख्या 361 पर संयोजक अरुण राय के यहां सम्मिलित हुए।

वहीं राज्यसभा सांसद डॉ. दिनेश शर्मा ने ऐशबाग स्थित बूथ संख्या 12 पर मोदी परिवार बूथ मिलन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि सहभागिता की। उनके साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष मनोज रस्तोगी, पार्षद संदीप शर्मा, पूर्व पार्षद साकेत शर्मा, पार्षद गिरीश गुप्ता, वार्ड अध्यक्ष मनीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
Telescope Today | टेलीस्कोप टुडे Latest News & Information Portal