Tuesday , January 7 2025

Airtel : क्रिकेट प्रेमियों को ₹39 में मिलेगा खास आईपीएल ऑफर

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। क्रिकेट का जुनून एक बार फिर पूरे देश में छाया हुआ है। शुक्रवार को सबसे बड़ी टी20 लीग की शुरुआत हो गई है। एयरटेल ने अपने यूजर्स के लिए विशेष, सीमित अवधि के आईपीएल बोनांजा ऑफर लॉन्च किए हैं, जो सिर्फ ₹39 से शुरू होते हैं।

अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों के लिए, एयरटेल ने अपने मौजूदा अनलिमिटेड डेटा पैक प्लांस की कीमतों में बदलाव किया है। ₹49 और ₹99 के पैक्स को संशोधित कर ₹39 और ₹79 रुपये के दो नए विशेष पैक बनाए हैं। ये पैक आईपीएल 2024 के लिए विशेष तौर पर तैयार किए गए हैं। ताकि एयरटेल के क्रिकेट फैंस को बिना किसी बाधा के लगातार कनेक्टिविटी मिल सके और यह सुनिश्चित हो सके कि मैच स्ट्रीम करते समय उनका डेटा खत्म न हो पाए।

39 रुपये, 49 रुपये और 79 रुपये वाले पैक में हर दिन 20 GB का FUP (फेयर यूसेज पॉलिसी) लागू है। यह रिचार्ज तभी सफल होगा जब ग्राहक का मुख्य खाता वैध हो। कई बार रिचार्ज करने से डेटा जमा होता रहेगा। रिचार्ज की राशि मुख्य खाते की वैधता के बराबर या उससे कम होनी चाहिए।

एयरटेल डीटीएच उपयोगकर्ताओं के लिए, एयरटेल डिजिटल टीवी ने वर्तमान आईपीएल 2024 सीज़न के दौरान दर्शकों के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए स्टार स्पोर्ट्स के साथ साझेदारी की है। इस साझेदारी से एयरटेल डिजिटल टीवी पर स्टार स्पोर्ट्स की अभिनव 4K सेवा शुरू हो रही है, जो इस आईपीएल सीजन में क्रिकेट प्रेमियों के लिए और अधिक शानदार अनुभव प्रदान करेगी।

ग्राहक अब 22 मार्च से एयरटेल के साथ अपने स्ट्रीमिंग डिवाइस पर निर्बाध रूप से टाटा आईपीएल 2024 का रोमांचक एक्शन का आनंद ले सकते हैं।