Sunday , November 24 2024

चार्ट प्रतियोगिता में छात्राओं ने दिखाया टैलेंट

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। नेताजी सुभाष चंद्र बोस राजकीय स्नातकोत्तर महिला महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर अनुराधा तिवारी के निर्देशन एवं भौतिक विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर शरद कुमार वैश्य के नेतृत्व में सोमवार को भौतिक विज्ञान परिषद के अंतर्गत चार्ट प्रतियोगिता, वाद विवाद प्रतियोगिता एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। चार्ट प्रतियोगिता में अनुष्का गुप्ता को प्रथम स्थान, प्रगति श्रीवास्तव को द्वितीय स्थान, सोनम सोनी को तृतीय स्थान एवं दिव्यांशी शर्मा को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया।

इसी प्रकार “स्नातक स्तर पर सेमेस्टर प्रणाली छात्र-छात्राओं के लिए लाभदायक है” विषय पर आयोजित की गई वाद विवाद प्रतियोगिता में पार्वती दीक्षित को प्रथम स्थान, कश्मीरा गुप्ता को द्वितीय, तमन्ना फिरोज को तृतीय एवं वंशिका शुक्ला को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। जबकि “आदि से वर्तमान तक भारत में वैज्ञानिक प्रगति” विषय पर आयोजित भाषण प्रतियोगिता में शैल्वी कश्यप को प्रथम पुरस्कार, लक्ष्मी यादव को द्वितीय पुरस्कार, पलक श्रीवास्तव को तृतीय पुरस्कार एवं प्रीति सिंह को सांत्वना पुरस्कार हेतु चयनित किया गया। कार्यक्रमों में डॉ. राहुल पटेल एवं प्रोफेसर कंचन लता ने निर्णायक की भूमिका अदा की।