Thursday , January 9 2025

फीनिक्स यूनाइटेड मॉल : गुब्बारों की उड़ान, उपहारों की बौछार, कुछ ऐसे मना प्यार का त्यौहार

लखनऊ (टेलीस्कोप टुडे संवाददाता)। प्यार के खास दिन यानी वैलेंटाइन डे पर फीनिक्स यूनाइटेड मॉल ने अपने आगंतुकों के लिए एक यादगार शाम का आयोजन किया। शाम को मास्टर ऑफ सेरेमनी की अगुवाई में रोमांचक एक्टिविटी का आयोजन किया गया, जिसमें सवाल-जवाब के खेल के जरिए लोगों को शानदार उपहार मिले। ग्राहकों ने अपने प्यार के लिए दिल को छू लेने वाली परफॉरमेंस भी दी। इन उपहारों में मॉल के इन-हाउस ब्रांड कलरबार के फ्रीबी भी शामिल थे।

इस अवसर को और भी खास बनाने के लिए चौथी मंजिल से एट्रियम में एक हजार से अधिक गुब्बारों को छोड़कर ग्राहकों को आश्चर्यचकित किया गया। माहौल प्यार और खुशी से भरा हुआ था, जिसने इस खास दिन को और भी यादगार बना दिया।

फीनिक्स मिल्स लिमिटेड के सीनियर सेंटर डायरेक्टर संजीव सरीन ने कहा, “वैलेंटाइन डे प्यार और खुशी का जश्न मनाने का एक खास अवसर है। हम अपने ग्राहकों को एक बेहद खास अनुभव प्रदान करना चाहते थे और उन्हें प्यार का जश्न मनाने का एक अनूठा तरीका देना चाहते थे। हम इस आयोजन की सफलता से खुश हैं और उम्मीद करते हैं कि हम हमारे ग्राहकों के लिए वैलेंटाइन डे को और भी खास बनाने में कामयाब रहे।”